मुनमुन दत्ता संग अफेयर की खबरों पर राज अनादकट ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं अफवाहों से परेशान नहीं होता…
मुनमुन दत्ता संग अफेयर की खबरों पर राज ने कहा कि कुछ लोग इस बारे में बात कर रहे थे. लेकिन इस तरफ ध्यान देने की बजाय उन्होंने अपने काम में व्यस्त रहना चुना. राज आनदकट ने कहा, “गॉसिप एक कलाकार के जीवन का एक हिस्सा है. मैं अपने काम पर ध्यान देता हूं''
By Budhmani Minj | December 7, 2022 5:23 PM
राज अनादकट ने मंगलवार को तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने का ऐलान करके प्रशंसकों को चौंका दिया. वो शो में जेठालाल (दिलप जोशी) और दया (दिशा वकानी) के बेटे टप्पू की भूमिका निभाते थे. 2017 से वो इस शो का हिस्सा थे और अब उन्होंने इसे अलविदा कह दिया है. शो के दौरान राज का नाम उनकी को-स्टार मुनमुन दत्ता के साथ जोड़ा गया था. खबरें थी कि दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. अब इसपर उन्होंने खुलकर बात की है.
इन चीजों को नजरअंदाज कर देता हूं
हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत में राज ने कहा कि कुछ लोग इस बारे में बात कर रहे थे. लेकिन इस तरफ ध्यान देने की बजाय उन्होंने अपने काम में व्यस्त रहना चुना. राज आनदकट ने कहा, “गॉसिप एक कलाकार के जीवन का एक हिस्सा है. मैं अपने काम पर ध्यान देता हूं और इन चीजों को नजरअंदाज कर देता हूं. मैंने विकर्षणों से बचने की कोशिश की. मैं अफवाहों से परेशान नहीं होता.”
निर्माताओं संग अनबन की खबरों को किया खारिज
इंटरव्यू में राज ने माना कि शो को छोड़ने को लेकर मेकर्स के साथ काफी समय से बातें चल रही थी. हालांकि वह इसकी घोषणा के लिए ‘सही समय’ का इंतजार कर रहे थे. ऐसी अटकलें थीं कि उन्होंने अपने और निर्माताओं के बीच अनबन के कारण शो छोड़ दिया था लेकिन युवा अभिनेता ने इसे खारिज कर दिया.
कोई कड़वाहट नहीं है
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि, “कुछ भी गलत नहीं हुआ. यह मेरा फैसला था. एक अभिनेता के रूप में मैं क्षेत्र में और अधिक बढ़ना चाहता हूं, विभिन्न शैलियों और चीजों को आजमाना चाहता हूं. मैंने यह किरदार पांच साल तक किया और मैं इसका आभारी हूं. लेकिन मैं क्रिएटिव तरीके से कुछ और करना चाहता था. एक समझ थी (मेरे और प्रोडक्शन हाउस के बीच). ऐसा लगा जैसे मैं स्कूल से कॉलेज में ग्रेजुएशन कर रहा हूं. कोई कड़वाहट नहीं है.”
राज ने इंस्टाग्राम पर एक नोट साझा करते हुए कहा कि यह शो से उनके जाने के बारे में सभी अटकलों पर विराम लगाने के लिए है. उन्होंने लिखा, ‘सभी को नमस्कार, यह सभी सवालों और अटकलों पर विराम लगाने का समय है. नीला फिल्म प्रोडक्शंस और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के साथ मेरा जुड़ाव आधिकारिक रूप से खत्म हो गया है. यह सीखने, दोस्त बनाने और मेरे करियर के कुछ बेहतरीन साल बिताने का एक शानदार सफर रहा है.” राज आनदकट ने टीम और अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया.