Laughter Chefs 2 में एलवीश के पार्टनर बनने पर रजत दलाल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- अपने भाई के साथ…

Laughter Chefs 2 में एल्विश यादव के दोस्त रजत दलाल की एंट्री बत्तौर गेस्ट और एलवीश के पार्टनर के तौर पर हो चुकी है. अब उन्होंने एलवीश के पार्टनर बनने पर बात की है. उनका कहना है कि वह अपने भाई (एलवीश) के साथ कोई भी कुकिंग वॉर जीत सकते हैं.

By Sheetal Choubey | May 15, 2025 9:51 AM
an image

Laughter Chefs 2: टीवी का मजेदार कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ दर्शकों को खूब एंटरटेन रहा है. शो की लोकप्रियता को देखते हुए चैनल ने इसका टेलीकास्ट बढ़ा दिया है. पिछले दिनों इस शो में पहले सीजन के कंटेंस्टेंट्स ने दोबारा एंट्री ली, जिनमें रीम समीर, निया शर्मा, अली गोनी और करण कुंद्रा शामिल हैं. इनके अलावा इस शो में अंकिता लोखंडे, अली गोनी, रुबिना दिलैक, समर्थ जुरैल, एलवीश यादव और कृष्णा अभिषेक जैसे टीवी स्टार्स का नाम भी शामिल है. वहीं, अब इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ गया है, जो सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा भी रह चुके हैं. यह और कोई नहीं रजत दलाल हैं, जो शो में एल्विश यादव एक गेस्ट के रूप में एलवीश यादव के पार्टनर बनेंगे. ऐसे में अब उन्होंने राव साहब संग स्क्रीन साझा करने पर बात की है.

‘अपने भाई के साथ में किसी…’

रजत दलाल ने ‘लाफ्टर शेफ 2’ के सेट पर एलवीश यादव का पार्टनर बनने पर कहा, ‘मैं वो इंसान हूं, जो चाय बनाने को भी बड़ी कामयाबी मानता है. जब मेरे पास शो में आने का न्योता आया तो मुझे अटपटा लगा लेकिन एल्विश संग जोड़ी बनने वाली डील कर मैं हां कर दी. अपने भाई के साथ में किसी भी कुकिंग युद्ध को जीत सकता हूं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘शो में एक पल आप गैस को एडस्ट कर रहे होते हो फिर बाद में एक रियल शेफ से बनाई हुई डिश का रिव्यू मिलता है. मुझे भले ही खाना बनाने नहीं आता लेकिन मैं मुकाबला जीतने के लिए हमेशा तैयार हूं. लाफ्टर शेफ जो माहोल है वैसे मुझे कभी दूसरे शो में नहीं मिला.’

कृष्णा अभिषेक ने ली रजत की चुटकी

लाफ्टर शेफ 2 का पिछले दिनों रजत दलाल की एंट्री वाला एक प्रोमो सामने आया था, जिसमें भारती सिंह शो में रजत दलाल का स्वागत करते नजर आती हैं. रजत को देखते ही एलवीश बेहद खुश हो जाते हैं. वहीं, इसके बाद कृष्णा अभिषेक मजाकिया अंदाज में कहते हैं, ‘इनके वीडियोज में देखा होगा ये कहते हुए कि ‘मैं तुझे देख लूंगा…’ और आप इनको देख लीजिए कि ये कहां पर क्या कर रहे हैं!’ बता दें इस बीच रजत सिलबट्टे पर कुछ पीस रहे थे.

यह भी पढ़े: Anupama के सेट पर रुपाली गांगुली को आवारा कुत्ते ने काटा? अब वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version