थप्पड़ मारता हुआ रोड तक… रजत दलाल ने दिग्विजय राठी को दी धमकी, VIDEO में देखें क्या कहा
रजत दलाल और दिग्विजय राठी के बाच बिग बॉस के 18वें सीजन में दोस्ती होने के बाद दुश्मनी शुरू हुई थी. बाद में दिग्विजय ने उनके बारे में गलत टिप्पणी की. अब रजत ने इसका बदला निकाला है.
By Ashish Lata | March 5, 2025 9:55 AM
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें बिग बॉस 18 के दूसरे रनरअप रजत दलाल को दिग्विजय राठी से लड़ाई करते हुए देखा जा सकता है. वह उन्हें खुलेआप धमकी भी दे रहे हैं. घटना दिल्ली के एक होटल के अंदर हुई, जहां वे चल रहे टीसीएल के एक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे. वीडियो में दोस्त से दुश्मन बने रजत और दिग्विजय गाली गलौज और मारपीट कर रहे हैं.
रजत कहते हैं, “भाई (दिग्विजय) ने बोला था मैं एक अपराधी हूं, मेरे घर वालों को शर्म आती है मेरे साथ रहने में और मैं पुलिस से भागा हुआ हूं गुजरात में.” हालांकि दिग्विजय कहते हैं कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा है. रजत ने आगे चलकर दिग्विजय की आलोचना करते हुए कहा, “मेरे भाई यहां से थप्पड़ मारता हुआ रोड तक लेकर जाऊंगा, टीसीएल गया तेल लेने.” तब दिग्विजय कहते हैं कि मार लो… अगर यही करना है, तो, गुस्से में रजत उनका कॉलर पकड़ते हैं, लेकिन तभी आसपास के लोग बीच में आ जाते हैं.