Laughter Chefs 2 में बढ़ेगा मसाला, इस BB स्टार की एंट्री से हिलेगा सिस्टम

Laughter Chefs 2: पॉपुलर कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ में रजत दलाल एंटी लेने जा रहे हैं. वह आखिरी बार बिग बॉस 18 में नजर आए थे, जिसमें उन्हें दर्शकों क खूब प्यार मिला. अब लाफ्टर शेफ्स 2 में वह एलवीश यादव के साथ जोड़ी जमाएंगे.

By Sheetal Choubey | April 22, 2025 1:15 PM
an image

Laughter Chefs 2: कलर्स टीवी के पॉपुलर कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है, जिसका असर इसकी रेटिंग पर भी देखने को मिल रहा है. कुछ दिनों पहले शो में कई पुराने कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई, जिसमें रीम समीर शेख, करण कुंद्रा, निया शर्मा और अली गोनी का नाम शामिल है. साथ ही हाल ही में जैस्मिन भसीन भी शो का हिस्सा बनी, जिसके बाद अब एंटरटेनमेंट और भी बढ़ गया है. इस बीच अब खबर है कि ‘लाफ्टर शेफ 2’ के सिस्टम को हिलाने बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट रजत दलाल आ रहे हैं, जो शो में एलवीश यादव क पार्टनर बनेंगे.

‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ में रजत दलाल की एंट्री

biggboss.tazakhabar नाम से इंस्टाग्राम पेज पर हाल ही में ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ से जुड़ी एक महत्वपूर्ण अपडेट साझा की है. इसके मुताबिक, रजत दलाल ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ में एंट्री करने वाले हैं. बता दें की शो में आने के बाद वह राव साहब यानी एल्विश यादव के पार्टनर बनेंगे. हालांकि, अभी इसपर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि रजत जलाल शो में सिर्फ एक गेस्ट के रूप में शामिल होंगे या फिर वह शो में परमानेंटली शामिल हो रहे हैं.

जैस्मिन भसीन ने राहुल वैद्य को किया रिप्लेस?

इंडिया फॉर्म्स की रिपोर्ट की मानें तो शो में रजत दलाल से पहले जैस्मिन भसीन एंट्री ले चुकी हैं. शो में वह जाने-माने सिंगर राहुल वैद्य को एक एपिसोड के लिए रिप्लेस करेंगी क्योंकि वर्क कमिटमेंट की वजह से राहुल अपकमिंग एपिसोड की शूटिंग नहीं कर सकेंगी.

यह भी पढ़े: Kesari Chapter 2 की सफलता से गदगद हुए आर. माधवन, निर्देशक की तारीफ में बोले- सबसे ईमानदार…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version