ग्रे शेड्स के किरदार में दिखेंगे रजनीकांत
सन पिक्चर्स ने प्रोमो को रिलीज कर लिखा, ‘अरंगम अधिरट्टुम्मे, व्हिसल परक्कट्टुम्मे! #CoolieIn100Days #Coolie वर्ल्डवाइड 14 अगस्त से. इस प्रोमो में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन अक्किनेनी, उपेंद्र राव, सौबिन शाहिर और सत्यराज की भी झलक देखने को मिली है. फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक और रजनीकांत की सीटी ने इसे और भी ज्यादा शानदार बना दिया है. आपको बता दें, यह रजनीकांत की 171वीं फिल्म है. इसमें वह ‘देवा’ नाम के ग्रे शेड्स किरदार में दिखाई देने वाले है, जो सोने की तस्करी पर बनाई गई है.
इन भाषाओं में रिलीज होगी कुली
फिल्म में रजनीकांत के साथ श्रुति हासन, रेबा मोनिका जॉन और पूजा हेगड़े नजर आने वाली है. इसके अलावा बॉलीवुड के आमिर खान भी फिल्म में कैमियो के रूप में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग मार्च 2025 में ही खत्म हो चुकी है, जो तमिल, हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होने वाली है. मेकर्स ने अब ‘100 डे टू गो’ नाम से प्रोमो शेयर कर फिल्म की रिलीज के काउंटडाउन को शुरू कर दिया है, जो फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर चुका है. यूट्यूब के साथ सोशल मीडिया पर भी रजनीकांत और लोकेश कनगराज की पहली फिल्म कुली ट्रेंड कर रही है.
ये भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 की शूटिंग पर लगी रोक, कर्नाटक के कोल्लूर में हुई दुखद घटना, जानें पूरी बात