Raju Srivastav: बहुत याद आओगे गजोधर भैया…राजू श्रीवास्तव को यादकर भावुक हुए फैंस
Raju Srivastava Died : कॉमेडी के दुनिया के सबसे फेमस और इंडिया के बेस्ट कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का आज निधन हो गया. उनके फैंस उन्हें यादकर इमोशनल हो रहे हैं. किसी को भी यकीन नहीं हो रहा कि गजोधर भैया अब उनके बीच नहीं रहें. हालांकि 42 दिन तक जंग लड़ने के बाद वह जिंदगी की जंग हार गए.
By Ashish Lata | September 21, 2022 2:33 PM
Raju Shrivastav Passes Away: कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव (raju shrivastav) आज 42 दिन बाद जिंदगी की जंग लड़ते-लड़के सांस छोड़ बैठे. 58 साल की उम्र में कॉमेडियन ने दम तोड़ दिया है. उनकी फैमिली ने इस बात की पुष्टि की है. इस खबर के बाद बॉलीवुड से लेकर हर जगह मातम का माहौल है. राजू श्रीवास्तव के फैंस को यकीन नहीं हो रहा है कि उनके गजोधर भैया अब इस दुनिया में नहीं रहें. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10.20 मिनट पर राजू श्रीवास्तव ने अपनी आखिरी सांस ली थी. बता दें कि 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स दिल्ली में भर्ती करवाया गया था.
फैन्स दे रहे श्रद्धांजलि
राजू श्रीवास्तव को फैंस सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. उन्होंने ‘#rajusrivastava’, ‘AIIMS’ और ‘राजू श्रीवास्तव’ जैसे कीवर्ड ट्रेंड करवा रहे हैं. इंटरनेट पर कई ऐसे पोस्ट देखने को मिल रहे हैं, जिससे लग रहा है कि उनके फैंस काफी सदमे में है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, हास्य कला से लोगों को हसाने वाले मशहूर हास्य कलाकार श्री #Raju Srivastav जी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिजनों और प्रशंसकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. दूसरे यूजर ने लिखा, अलविदा राजू भाई…आपको हमेशा याद रहेगा..एक अन्य यूजर ने लिखा, यकीन नहीं हो रहा है..कि आप हमारे बीच नहीं हो…हमको अब कौन हंसाएंगा.
हास्य कला से लोगों को हसाने वाले मशहूर हास्य कलाकार श्री #Raju Srivastav जी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिजनों व प्रशंसकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। pic.twitter.com/CUkH53bZsG
राजू श्रीवास्तव की कॉमेडी का हर कोई दीवाना था. क्या बच्चे या बूढ़े उनकी कॉमेडी से हर कोई लोटपोट हो जाता था. राजू श्रीवास्तव ने अभिनय के साथ-साथ राजनीति में भी कदम रखा. 2014 लोकसभा चुनाव में उन्हें समाजवादी ने कानपुर सीट से उतारा. लेकिन उन्होंने इसलिए टिकट वापस कर दिया क्योंकि उन्हें पार्टी के स्थानीय इकाइयों से पर्याप्त समर्थन नहीं मिल रहा है. हालांकि 19 मार्च 2014 को वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनाया.