Raju Srivastava Death: राजू श्रीवास्तव के फैंस नहीं मानने को तैयार ‘हकीकत’, बोले- क्या सच में नहीं रहे!
Raju Srivastava Death: मौत किसी भी आयु में हो वह असहनीय होती है. मगर कुछ मौतें ऐसी होती हैं जिनपर भरोसा नहीं होता. ऐसी ही एक खबर ने आज देशभर के लोगों को मायूस कर दिया है. राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर पर अब भी फैंस भरोसा करने को तैयार नहीं हैं. वे सोशल मीडिया पर...
By Sohit Kumar | September 21, 2022 12:15 PM
Raju Srivastava Death: कॉमेडी की दुनिया के बेताज बादशाह राजू श्रीवास्तव का बुधवार यानी आज 58 वर्ष की आयु में इलाज के दौरान निधन हो गया. दिल्ली एम्स में उनका बीते 41 दिनों से इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने उपचार के दौरान अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर से देशभर में उनके चाहने वालों पर मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. फैंस इस बात को मानने के लिए तैयार ही नहीं हैं, कि उनको हंसाने वाला, हर गम में मुस्कराने की कला सीखाने वाला, अब हम सब की बीच नहीं रहा.
मौत किसी भी आयु में हो वह असहनीय होती है. मगर कुछ मौतें ऐसी होती हैं जिनपर भरोसा नहीं होता. ऐसी ही एक खबर ने आज देशभर के लोगों को मायूस कर दिया है. राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर पर अब भी फैंस भरोसा करने को तैयार नहीं हैं. वे सोशल मीडिया पर दु:ख जता रहे हैं. साथ ही, मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को हमेशा के लिए अपने जेहन में बसाकर रखने की बात कहते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
‘गजोधर भैया’ के निधन की खबर सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही मानों कमेंट का सैलाब गया है. उनके चाहने वाले आश्चर्य भरे अंदाज में पूछ रहें, क्या ये सच है? क्या सच में राजू भैया नहीं रहे. तो कोई लिख रहा है कि राजू भैया बहुत याद आओगे, और बोलें भी क्यों न राजू श्रीवास्तव की छवि ऐसी थी ही नहीं जिसे आसानी से भुला दिया जाए.
दरअसल, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में बुधवार को दिल्ली में निधन हो गया. उनके परिवार ने निधन की पुष्टि की है. 41 दिनों के अस्पताल में भर्ती होने के बाद कॉमेडियन का सुबह 10.20 बजे अंतिम सांस ली. राजू को 10 अगस्त को सीने में दर्द होने और जिम में कसरत के दौरान गिरने के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था.
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के भाई दीपू श्रीवास्तव ने कहा था कि कॉमेडियन धीरे-धीरे ठीक हो रहे थे लेकिन वे बेहोश थे. उनकी मौत से पहले दीपू ने कहा कि, “ठीक होने की गति धीमी है. वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे. वह स्थिर हैं और वेंटिलेटर पर हैं, लेकिन इस बीच उनके निधन की खबर ने सभी को हैरान करके रख दिया है, और नेता से लेकर अभिनेता तक हर कोई श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है.