पत्नी से कहे थे ये चार शब्द
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव के खास दोस्तों में से एक अशोक मिश्रा ने बताया था कि जब राजू होश में आये थे तो उन्होंने अपनी पत्नी से चार शब्द ही कह पाये थे. क्योंकि वो काफी समय से बेहोश थे और कुछ खा-पी भी नहीं पा रहे थे. वो ठीक से बात भी नहीं कर पा रहे थे. पत्नी शिखा को सामने देखकर बस उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा था कि, ‘हां, मैं ठीक हूं’. इसके बाद वो तुरंत डॉक्टर्स के पास भागी थी. इसके बाद उन्होंने मीडिया को राजू श्रीवास्तव का हेल्थ अपडेट दिया था और फैंस से दुआ करने की अपील की थी.
10 अगस्त को जिम में आया था हार्ट अटैक
बता दें कि राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उन्हें तुंरत दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत नाजुक बनी हुईं थी. डॉक्टर लगातार उन्हें होश में लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे. कुछ समय बाद कुछ समय के लिए ही सही वो होश में आये थे और उनके स्वास्थ्य में सुधार की खबरें आने लगी थी. लेकिन आज वो जिंदगी की जंग हार गये और इस दुनिया को छोड़कर रवाना हो गये.
Also Read: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, कुमार विश्वास बोले- उनके सैकड़ों संस्मरण आंखों के आगे तैर रहे हैं…
‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से हासिल की थी लोकप्रियता
गौरतलब है कि, मनोरंजन जगत में 1980 के दशक के अंत से सक्रिय राजू श्रीवास्तव को 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में भाग लेने के बाद काफी लोकप्रियता मिली थी. उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ (रीमेक) और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया. वह ‘बिग बॉस’ सीजन तीन में नजर आए थे. राजू कुछ समय तक समाजवादी पार्टी का हिस्सा रहने के बाद 2014 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे.