Raju Srivastava LIVE Health Update: मैनेजर बोले- ब्रेन डेड नहीं, कोमा में है कॉमेडियन

Raju Srivastava LIVE Health Update: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. कुछ दिन पहले उनकी हालत ठीक बताई जा रही थी, लेकिन बीती रात राजू की फिर से तबीयत खराब होने की खबरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. उनके हेल्थ को लेकर उनकी बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने अपडेट दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2022 2:26 PM
an image

मुख्य बातें

Raju Srivastava LIVE Health Update: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. कुछ दिन पहले उनकी हालत ठीक बताई जा रही थी, लेकिन बीती रात राजू की फिर से तबीयत खराब होने की खबरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. उनके हेल्थ को लेकर उनकी बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने अपडेट दिया है.

लाइव अपडेट

जब बिग बॉस में उलझ पड़े थे राजू और केआरके

रियलिटी शो बिग बॉस 3 में राजू श्रीवास्तव नजर आ चुके है. न्यूज एजेंसी आईएनएस से विंदू दारा सिंह से बातचीत में विंदू ने राजू के बारे में बताया, जब वो घर के अन्दर थे. उन्होंने इसमें बताया था कि, एक बार उनकी लड़ाई केआरके के साथ हो गई थी. हालांकि इसे टीवी पर कंटेंट की वजह से टीवी पर दिखाया नहीं गया था.

ब्रेन डेड नहीं हैं राजू श्रीवास्तव 

राजू श्रीवास्तव के मैनेजर राजेश शर्मा ने ये भी बताया कि, उनके ब्रेन में सूजन थी, अब वह नहीं है. वह ब्रेन डेड नहीं हैं. वह कोमा-सेमी कोमा की स्थिति में हैं. उनके सारे ऑर्गन चल रहे हैं. आगे और बेहतर होने के आसार हैं.

राजू श्रीवास्तव का लेटेस्ट हेल्थ अपडेट

राजू श्रीवास्तव के मैनेजर राजेश शर्मा ने कॉमेडियन के हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है. उन्होंने आजतक से बातचीत में बताया कि कल से वो काफी बेटर है. उन्होंने कहा, सारे ऑर्गन ठीक काम कर रहे हैं. स्टेबल हैं सभी चीजें. चीजें पॉजिटिविटी की तरफ बढ़ी हैं.

कैलाश खेर का वीडियो

कैलाश खेर ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, प्रार्थनाओं में वो शक्ति है की परमेश्वर भी पुकार सुनते हैं. असंख्य कोटि मन जीतने वाले, सबको हंसाने वाले कलाकार राजू श्रीवास्तव जी. हृदय आघात से पीड़ित हैं. झूठी खबरें फैलने ना दें, अफवाहों से बचे,आप सब प्रार्थना करें. ऐसे समय में परिवार को और चिंतित ना होने दें. सविनय निवेदन ॐ.

राजू को महंगी कार का शौक

राजू श्रीवास्तव को महंगी कार का शौक है और उनके कार कलेक्शन में ऑडी क्यू7, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज और इनोवा है.

इस शो के बाद राजू को मिली थी लोकप्रियता

द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में भाग लेने के बाद राजू श्रीवास्तव ने प्रसिद्धि हासिल की. वह रियलिटी स्टैंड-अप कॉमेडी सीरीज़ के सेकेंड रनर-अप के रूप में उभरे थे.

इन फिल्मों में काम कर चुके है राजू

राजू श्रीवास्तव ने बॉम्बे टू गोवा, मैं प्रेम की दीवानी हूं और टॉयलेट: एक प्रेम कथा जैसी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने नच बलिए, कॉमेडी का महा मुकाबला, कॉमेडी सर्कस, द कपिल शर्मा शो और गैंग्स ऑफ हसीपुर सहित कई गैर-फिक्शन शो में अभिनय किया है.

बिग बॉस 3 में नजर आए थे राजू श्रीवास्तव

राजू कई फिल्मों और टीवी शो जैसे बिग बॉस 3, शक्तिमान, कॉमेडी सर्कस, द कपिल शर्मा शो और मैंने प्यार किया, तेजाब और बाजीगर जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं.

अमिताभ बच्चन ने भेजा था मैसेज

कुछ दिन पहले राजू श्रीवास्तव के लिए अमिताभ बच्चन ने ऑडियो मैसेज भेजा था. दरअसल, एम्स के डॉक्टर ने उनके परिवार को सुझाया कि उन्हें किसी ऐसे इंसान की आवाज सना जाए, जिसे सुनकर वो रिस्पांस करे. जिसके बाद बिग बी ने उनके लिए मैसेज भेजा था. ये मैसेज था- राजू उठो, बस बहुत हुआ, अभी बहुत काम करना है.

राजू श्रीवास्तव को होश में लाने के लिए अमिताभ बच्चन ने भेजा खास संदेश, कहा-राजू उठो..., जानें पूरा मैसेज

राजू और शिखा की लवस्टोरी

पर्सनल लाइफ की बात करें तो राजू श्रीवास्तव की पत्नी का नाम शिखा श्रीवास्तव है. राजू ने जब शिखा को पहली बार देखा था, तभी उन्हें उनसे प्यार हो गया था. शिखा उनकी भाभी के चाचा की बेटी है. राजू और शिखा की शादी साल 1993 में हुई थी और दोनों के दो बच्चे भी है.

Raju Srivastava Love Story: राजू श्रीवास्तव की ऐसी रही है लव लाइफ!पढ़ें कैसे मिला कॉमेडियन को सच्चा प्यार

'कोई चमत्कार ही उन्हें बचा सकता है...'

राजू श्रीवास्तव के दोस्त एहसान कुरैशी ने इंस्टाग्राम पर कॉमेडियन की तसवीर लगाकर कैप्शन में लिखा, राजू भाई की हालत नाज़ुक. डॉक्टर ने जवाब दिया और कहा कोई चमत्कार ही उन्हें बचा सकता है, अब आप सब दुआ करें ऊपरवाला उनपर चमत्कार करें.

हमारे प्यारे राजू के लिए प्रार्थना करें...

शेखर सुमन ने लिखा, कृपया हमारे प्यारे राजू के लिए प्रार्थना करें. हर हर महादेव. ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्. उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥

राजू भाई, हिम्मत मत हारना

मनोज मुंतशिर ने राजू श्रीवास्तव के लिए दुआ मांगी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, राजू भाई, हिम्मत मत हारना. बस थोड़ा सा ज़ोर और लगा दो. हमारे हाथ प्रार्थना में जुड़े हैं.

शिखा श्रीवास्तव बोली- अफवाह न फैलाएं

बृहस्पतिवार को ट्विटर पर राजू श्रीवास्तव को लेकर कई तरह की अटकलें सोशल मीडिया पर लगाई जा रही थी. जिसके बाद उनकी पत्नी शिखा ने कहा, ‘‘मेरा विनम्र अनुरोध है कि कृपया अफवाह न फैलाएं. यह हमारे मनोबल को प्रभावित करता है. हमें नकारात्मक ऊर्जा नहीं चाहिए, हमें सकारात्मकता चाहिए. कृपया उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें और वह जल्द ही वापस आ जाएंगे. डॉक्टर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं और राजू जी उनका साथ दे रहे हैं, वह लड़ रहे हैं. इसलिए कृपया नकारात्मकता न फैलाएं.'

अशोक पंडित बोले- देश आपके लिए दुआ कर रहा

अशोक पंडित ने राजू श्रीवास्तव के लिए ट्विटर पर लिखा, आपने अब तक की सभी लड़ाइयां जीती हैं और आप इसे भी जीतेंगे. देश आपके लिए दुआ कर रहा है और आपके साथ हंसने का इंतजार कर रहा है.

राजपाल यादव ने राजू के लिए मांगी दुआ

राजपाल यादव ने राजू श्रीवास्तव के लिए वीडियो पोस्ट कर उनक जल्दी ठीक होने की दुआ की. उन्होंने वीडियो में कहा कि, भाई राजू श्रीवास्तव आप जल्दी से अच्छे हो जाए, हम सब आपके लिए दुआ कर रहे है.

सुनील पाल बोले- सभी प्रार्थना करें

कॉमेडियन सुनील पाल ने एक वीडियो पोस्ट कर राजू श्रीवास्तव की हालत को लेकर अपडेट दिया. उन्होंने कहा कि, उनकी हालत गंभीर है और उनके दिमाग ने भी काम करना बंद कर दिया है. साथ ही उन्होंने सभी से उनके लिए प्रार्थना करने को कहा.

राजू श्रीवास्तव की बेटी बोली- डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे

राजू श्रीवास्तव की तबीयत बिगड़ने की बात जैसे ही लोगों को पता चली, सभी उनके लिए दुआएं करने लगा. हर कोई बस यही प्रार्थना कर रहा है कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाए. राजू की बेटी अंतरा ने एबीपी न्यूज़ को अपने पिता के हेल्थ के बारे में बताया. अंतरा ने कहा कि डॉक्टर्स अभी भी उनका इलाज कर रहे है.

राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा ने कही ये बात

राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा शिखा श्रीवास्तव ने कहा कि उनके पति की हालत स्थिर है और डॉक्टर उनका बेहतर इलाज कर रहे हैं. राजू जी एक फाइटर हैं और वह हम सबके बीच फिर से लौटेंगे. हमें आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं की जरूरत है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version