जानेमाने कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के प्रशंसकों के लिए परेशान करनेवाली खबर सामने आ रही हैं. राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा है. उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल डॉक्टरों ने उसे ऑब्जर्वेशन में रखा है.
जिम में वर्कआउट के दौरान पड़ा दिल का दौरा
राजू श्रीवास्तव को बुधवार सुबह जिम में वर्कआउट करने के दौरान हल्का दिल का दौरा पड़ा था. उनकी टीम ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा,“राजू सर को वर्कआउट के दौरान हल्का दिल का दौरा पड़ा. वह एम्स में भर्ती है, वह ठीक है और वह होश में है.” बताया जा रहा है कि जिम में वर्कआउट के दौरान ट्रेडमिल पर दौड़ते समय वह गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया. डिस्चार्ज होने से पहले उन्हें कुछ दिनों के लिए निगरानी में रखा जाएगा.
सबसे सफल स्टैंडअप कॉमेडियन में से एक हैं राजू श्रीवास्तव
राजू टेलीविजन का जानामाना नाम है. वो देश के सबसे सफल स्टैंड-अप कॉमेडियन में से एक हैं, जो कई राजनेताओं की नकल करके लोकप्रिय हुए. पिछले दिनों इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक खास बातचीत में उन्होंने एक सफल हास्य अभिनेता होने के सीक्रेट का खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि ‘जनता से जुड़ना बहुत जरूरी है. कॉमेडी मूर्खतापूर्ण चुटकुले सुनाने के बारे में नहीं है; यह किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचाकर, बारीकी से जीवन की स्थितियों को हास्यप्रद बनाने के बारे में है.”
Also Read: शमिता शेट्टी और राकेश बापट के ब्रेकअप के लिए रिद्धि डोगरा को ठहराया जिम्मेदार, एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
इन फिल्मों में दिख चुके हैं राजू श्रीवास्तव
गौरतलब है कि, राजू श्रीवास्तव मैंने प्यार किया, बाजीगर, बॉम्बे टू गोवा और आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया जैसी फिल्मों में कैमियो रोल में नजर आये थे. उन्होंने टेलीविजन के लोकप्रिय रियेलिटी शो बिग बॉस सीजन तीन में भी हिस्सा लिया था. द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो में स्टैंडअप कॉमेडियन के रूप में मंच पर आने के बाद दर्शकों को उनकी कॉमेडी के टैलेंट का पता चला. उनके पुराने वीडियोज यूट्यूब पर सर्च किये जाते हैं.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में