Rakesh Maria biopic: रोहित शेट्टी की नई फिल्म में ये एक्ट्रेस बनेंगी जॉन अब्राहम की पत्नी, पहले भी साथ कर चुकी है काम

Rakesh Maria biopic: बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता रोहित शेट्टी अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चा में है. एक बार फिर वह एक कॉप थ्रिलर फिल्म बनाने जा रहे है. फिल्म में जॉन अब्राहम पूर्व पुलिस ऑफिसर राकेश मारिया की बायोपिक में मुख्य किरदार में होंगे. निर्माता ने फिल्म की एक्ट्रेस की भी कास्टिंग कर ली है, तो आइये जानते है कि जॉन अब्राहम के साथ किस अभिनेत्री को चुना गया है.

By Shreya Sharma | April 21, 2025 2:06 PM
an image

Rakesh Maria biopic: रोहित शेट्टी एक बार फिर से एक असल जिंदगी की कहानी को बनाने की तैयारी कर रहे है. जॉन अब्राहम के साथ वह एक कॉप थ्रिलर फिल्म पर काम करने वाले है, जिसमें पूर्व पुलिस ऑफिसर राकेश मारिया की जिंदगी को दिखाया जायेगा. फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है और जॉन अब्राहम अपने एक्शन रोल को निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसी बीच फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है कि बॉलीवुड और साउथ में काम करने वाली अदाकारा को जॉन अब्राहम की पत्नी के लिए चुना गया है. यह अभिनेत्री पहले भी एक्टर के साथ काम कर चुकी है.

सिजलिंग अवतार के बाद स्ट्रांग किरदार निभाएंगी

रोहित शेट्टी की इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ तमन्ना भाटिया उनकी पत्नी का किरदार निभाने वाली है. मिड-डे के रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने इस फिल्म को हाल ही में साइन किया है. फिल्म में वह राकेश मारिया की पत्नी प्रीति मारिया के रूप में नजर आएंगी. सिजलिंग अवतार के बाद तमन्ना इस फिल्म में बहुत ही स्ट्रॉन्ग किरदार निभाने वाली है, जिसमें वह अपने पति का हर कदम पर साथ देंगी. फिल्म वेदा में तमन्ना ने जॉन अब्राहम के साथ किया था, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री फैंस को बहुत पसंद आई थी. यह उनकी जॉन के साथ में दूसरी फिल्म है.

40 लोकेशन पर होगी फिल्म की शूटिंग

बीते कुछ खबर के अनुसार, रोहित शेट्टी ने इस फिल्म का काम शुरू कर दिया है. 18 अप्रैल से फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और फिल्म की शूटिंग 40 लोकेशन पर की जाएगी. पूर्व पुलिस ऑफिसर राकेश मारिया ने मुंबई के बम ब्लास्ट के केस को सुलझाने का काम किया था. उनके इस साहस को रोहित शेट्टी बड़े पर्दे पर उतारने वाले है. फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई भी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन कई लोग उम्मीद कर रहे है कि फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Ujjwal Nikam Biopic: उज्जवल निकम की बायोपिक से बाहर हुए आमिर खान, इस एक्टर ने ली जगह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version