बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) एक बार फिर से चर्चा में बनी हुई है. एक्ट्रेस अक्सर हर मुद्दे पर अपनी राय रखती है. फिलहाल राखी अस्पताल में भर्ती है. ऐसे में एक्ट्रेस ने अस्पताल से एक वीडियो पोस्ट किया है.
वीडियो में एक्ट्रेस काफी बीमार और सदमे में नजर आ रही हैं. यहां राखी अस्पताल के बेड पर बैठी हुई दिख रही हैं. वहीं दूसरी तरफ नर्स उनका ब्लड प्रेशर चेक कर रही है. राखी कह रही हैं, कि उनकी तबीयत कंगना रनौत की वजह से बिगड़ी है. इस दौरान राखी ने कंगना को खूब खरी-खोटी सुनाई हैं.
राखी सावंत का यह वीडियो करीब 15 मिनट का है. जिसमें वह कहती है कि गाइज मैं हॉस्पिटल में हूं. ये देखो सिस्टर मुझे चेक भी कर रही है. मेरी तबीयत खराब है और मैं शॉक्ड भी हुं. अभिनत्री ने कहा कि यह सदमा उनकी वजह से है, जिन्हें हाल ही में पद्मश्री अवॉर्ड मिला है.
Also Read: Kangana Ranaut के भीख वाले बयान का इस एक्टर ने किया सपोर्ट, कह दी ऐसी बात
उन्होंने कहा है कि हमें आजादी 2014 में मिली है. देश की आजादी भीख में मिली है. क्या आपलोग अपने देश से प्यार नहीं करते है, मैं तो बहुत प्यार करती हुं. ऐसे लोग जो देश से प्यार नहीं करते हैं, उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड कैसे मिल जाता है. भीख तो तुम्हें मिली है, तुमने भीख मांगी होगी, इसलिए तुम्हें मिली है.
राखी आगे कहती है कि देश को आजादी दिलाने के लिए कई स्वतंत्रता सैनानी ने बलिदान दिया. कारगिल पर झंडा लहराया, जीत हासिल की. ये बलिदान क्या व्यर्थ है. मुझे बहुत दुख हो रहा है दोस्तों, कि देश किस तरफ जा रहा है. जब मैंने कल सुना तो मुझे बहुत बुरा लगा था, जिसकी वजह से मुझे अस्पताल में एडमिट होना पड़ा था. राखी का कहना है कि कंगना रनौत ऐसी इंशान है, जो अपनी मिट्टी का सम्मान नहीं करती हैं और इसीलिए उन्हें नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी.
Posted By Ashish Lata
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में