Video: वह भारत की बहू है… सीमा हैदर के सपोर्ट में आई राखी सावंत, बताया क्यों नहीं भेजना चाहिए पाकिस्तान

Seema Haider: मोदी सरकार ने जबसे पाकिस्तानियों को वापस भेजने का आदेश जारी किया है. तबसे सीमा हैदर को लेकर खबरें आ रही हैं कि वह भी पाकिस्तान जाएंगी. अब राखी सावंत ने कहा कि सीमा को नहीं भेजा जाना चाहिए, क्योंकि वह अब भारत की बहू है.

By Ashish Lata | April 26, 2025 2:30 PM
an image

Seema Haider: राखी सावंत किसी ने किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. अब एक्ट्रेस सीमा हैदर के सपोर्ट में आ गई हैं, जो साल 2023 में अवैध रूप से भारत में घुसी थी और ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा निवासी 24 वर्षीय सचिन मीना से शादी कर ली थी. बिग बॉस स्टार का बयान तब आया जब केंद्र सरकार ने घोषणा की भारत में रहने वाले सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ना होगा और उनके वीजा 27 अप्रैल से रद्द कर दिए जाएंगे. राखी ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने सीमा को वापस पाकिस्तान न भेजने के कारण बताए. उन्होंने कहा, “सीमा हैदर को पाकिस्तान नहीं भेजा जाना चाहिए, क्योंकि वह अब भारत की बहू है. वह सचिन की पत्नी और उनके बच्चे की मां है. वह सचिन से प्यार करती है और वह भारतीय हो गई है. किसी महिला के साथ इस तरह का अन्याय नहीं होना चाहिए. इसलिए, आप सीमा हैदर के साथ ऐसा गलत काम नहीं कर सकते, बुरा व्यवहार नहीं कर सकते. महिलाओं का सम्मान करना चाहिए. वह सचिन की पत्नी और भारत की बहू है.” जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी हैं. यह कदम पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को कम करने के बाद उठाया गया है.

यह भी पढ़ें- Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार की कोर्ट रूम ड्रामा ने जाट और ग्राउंड जीरो को जटाई धूल, कलेक्शन में निकल गई आगे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version