हार्ट प्रॉब्लम की वजह से राखी सावंत अस्पताल में भर्ती, ड्रामा क्वीन के भाई बोले- अगर उसे कुछ भी हुआ तो….
Rakhi Sawant: राखी सावंत अपनी जिंदगी के बेहद कठिन दौर से गुजर रही हैं. आदिल खान दुर्रानी के साथ कानूनी लड़ाई के बीच, अब अभिनेत्री को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जी हां उन्हें हार्ट की समस्या है. फैंस एक्ट्रेस के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं.
By Ashish Lata | May 16, 2024 12:31 PM
Rakhi Sawant: राखी सावंत पिछले काफी समय से कई वजहों से सुर्खियों में बनी हुई हैं. अब बिग बॉस फेम को दिल से जुड़ी गंभीर बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. एक्ट्रेस की हॉस्पिटल के बेड पर लेटे हुए कई तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. टेली टॉक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राखी सावंत ने खुद इस बात को कंफर्म किया है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक्ट्रेस ने कहा, ”मुझे दिल की समस्या है. प्लीज अभी कॉल ना करो. अभी 5-6 दिनों के लिए मुझे आराम की जरूरत है.”
अस्पताल में भर्ती हुई राखी सावंत राखी सावंत को अस्ताल में देख जहां फैंस परेशान हैं और जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं. इसके अलावा ड्रामा क्वीन के भाई ने भी चिंता जाहिर की और उनके हेटर्स को जमकर लताड़ा. टाइम्स नाउ से बात करते हुए राकेश सावंत ने कहा कि लोगों ने राखी को धोखा दिया और उनकी प्रसिद्धि का इस्तेमाल मशहूर होने के लिए किया. उन्होंने यह भी कहा कि आदिल खान दुर्रानी ने राखी से बहुत सारे पैसे लिए हैं.
राकेश सावंत ने कही ये बात जब राकेश सावंत से उनकी बहन राखी सावंत की सेहत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”हम परेशान हैं. जबसे हमारी मां की मौत हुई, तबसे राखी को सारे उसकी अपनी जो पब्लिसिटी ले रहे थे, जो उसको इस्तेमाल कर रहे थे और पैसे खा रहे थे, सब उसके खिलाफ हो गए हैं. उसको टॉर्चर कर रहे हो. आदिल, जिसके पास एक रुपया नहीं था, वो अभी राखी का पैसा खाकर बैठा है. उसने राखी के सारे आस पास के लोगों से दोस्ती करके अभी उसके खिलाफ इस्तेमाल कर रहा है. मां के जाने का इतना सारा टेंशन होने के कारण, वो मीडिया के सामने आई. सारे लोग हमें परेशान कर रहे हैं. ऊपर वाला देख रहा है. राखी के फैन्स उनके साथ हैं.”
राकेश सांवत अपनी बहन के लिए हुए परेशान राकेश सावंत ने कहा, “मेरी बहन को आज इतनी टेंशन हो गई है कि उसको दिल की समस्या हो गई है. उसको इस बात का सदमा लगा है कि उसके अपनों ने उसके साथ गद्दारी की. भगवान तो सबसे बदला लेगा और सबको बताएगा कि हकीकत क्या है. मां के जाने के बाद हमारा घर बिखर गया. अगर राखी को कुछ हुआ तो इनकी जिंदगी तो बर्बाद होगी ही और देश में राखी के जो फैन्स हैं, वो इन्हें छोड़ेंगे नहीं. कृपया उसके लिए प्रार्थना करें. उसका प्रॉपर ऑपरेशन हो जाए और फिर से वो मीडिया के सामने आए. बस वो अस्पताल से बाहर आ जाए, यहीं मेरी और मेरे परिवार की दुआ है.”