Rakhi Sawant के पति रितेश पर जल्द होगी कार्रवाई, पहली पत्नी के भाई ने दर्ज कराई शिकायत

राखी सावंत के पति रितेश राज की मुश्किले अब बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. रितेश के खिलाफ उनकी पहली पत्नी के भाई ने बिहार के बेतिया केस दर्ज करवाया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2021 7:42 AM
feature

बिग बॉस 15 कंटेस्टेंट और राखी सांवत के पति रितेश राज ने जबसे बिग बॉस के घर में एंट्री ली है. तभी से वह सुर्खियों में छाए हुए हैं. हर कोई उनके बारे में जानना चाहता था. हालांकि शो में राखी के साथ उनका रवैया न तो ऑडियंस को पसंद आया, न ही शो के होस्ट सलमान खान को. पिछले दिनों उनकी पहली शादी की भी तसवीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. फोटो में उनकी पत्नी के साथ उनका एक बेटा भी मौजूद था. उनकी पत्नी स्निग्धा ने भी रितेश के खिलाफ कई सनसनीखेज खुलासे किए थे.

हाल ही के एपिसोड में रितेश बिग बॉस 15 के घर से बाहर हो गए हैं. जिसके बाद से उनकी मुश्किले बढ़ती दिखाई दे रही है. अब रितेश की पहली पत्नी के भाई रविकांत कुमार ने बिहार के बेतिया जिले में पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर दूसरी शादी करने पर कार्रवाई की मांग की है.

पश्चिमी चंपारण एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि रविकांत कुमार ने आवेदन दिया है. जिसमें आरोप लगाया गया है कि उनकी बहन स्निग्धा प्रिया की शादी एक दिसंबर 2014 को सेवानिवृत स्टेशन मास्टर राजेश प्रसाद के पुत्र रितेश राज से हुई थी. शादी बेतिया के एक मैरेज हॉल से बड़े ही धूमधाम से की गई थी. शादी के कुछ दिनों बाद से ही मेरी बहन के साथ रितेश, सास, ससुर और ननद मारपीट करते थे. इसको लेकर पहले भी मुकदमा दर्ज हुआ था, जो बाद में सुलझा था.

Also Read: Bigg Boss 15: डबल एविक्शन में बाहर हुए राखी के पति और ये कंटेस्टेंट, रितेश से बोली एक्ट्रेस- भाग मत जाना

उन्होंने आगे कहा कि अब हाल ही रितेश को राखी सांवत का पति बने बिग बॉस 15 में देखा, जो गलत है. स्निग्धा का रितेश से तलाक नहीं हुआ है. रविकांत कुमार की शिकायत के आधार पर नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं जांच के बाद ही रितेश के खिलाफ कोई बी एफआईआर दर्ज की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रितेश की मां मधुबाला भी बेटे की दूसरी शादी से पूरी तरह से अनजान है. उन्हें भी नहीं पता कि रितेश ने राखी से शादी कर ली. हालांकि उन्होंने बताया कि रितेश आईआईटी से इंजीनियरिंग कर बैंगलुरु में कार्यरत था. कुछ दिनों से उससे कोई बात नहीं हो रही थी. जिसके बाद अचानक उसे बिग बॉस 15 में देखा.

Also Read: जब तलाक हुआ ही नहीं तो वो कैसे बन सकते हैं राखी सावंत के पति? रितेश की पहली पत्नी ने किया खुलासा

Posted By Ashish Lata

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version