बिग बॉस खत्म होने पर राखी सावंत का कुछ यूं हुआ हाल, बोलीं- ‘मुझे रात को नींद नहीं आती…’ VIDEO
Rakhi Sawant video : अभिनेत्री राखी सावंत ने हाल ही में बिग बॉस (Bigg Boss) के अपने सह प्रतियोगियों के लिए एक छोटी सी पार्टी रखी थी. पार्टी की तसवीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थी. अब ड्रामा क्वीन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में राखी बिग बॉस के घर को मिस करते हुए दिख रही है. उनका ये फनी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2021 7:24 AM
Rakhi Sawant video : अभिनेत्री राखी सावंत ने हाल ही में बिग बॉस (Bigg Boss) के अपने सह प्रतियोगियों के लिए एक छोटी सी पार्टी रखी थी. पार्टी की तसवीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थी. अब ड्रामा क्वीन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में राखी बिग बॉस के घर को मिस करते हुए दिख रही है. उनका ये फनी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.
राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फनी वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो घर का सारा काम करते हुए दिख रही है. कभी राखी बर्तन धो रही है तो कभी वो अपना बिस्तर ठीक करते हुए नजर आ रही है. वो कहती है, बिग बॉस, बिग बॉस, बिग बॉस मुझे रात को नींद नहीं आती है जब तक मैं बर्तन न धो लूं. इसके बाद राखी अपने हाथों को दिखाती हुई कहती हैं कि मैं अपने नाखून लगवा के आई हूं, और घर में बर्तन धो रही हूं. मैं पराठे बना रही हूं, मैं झाड़ू पोछा कर रही हूं, मैं कपड़े धो रही हूं.
एक्ट्रेस कहती हैं, ‘बिग बॉस और सलमान जी ने मुझे गृहिणी बना दिया. मुझे सारा काम सिखा दिया. बिग बॉस के खत्म होने के बाद मैं पागल ही हो गई हूं और सिर्फ घर का ही काम कर रही हूं.’ राखी का ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस इसपर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे है.
वहीं, कुछ दिन पहले राखी ने बिग बॉस के अपने सह प्रतियोगियों के लिए एक छोटी सी पार्टी रखी थी. जिसका हिस्सा विदु दारा सिंह, राहुल महाजन,निक्की तम्बोली,जान कुमार शानू,पवित्रा पुनिया,शार्दूल पंडित,विकास गुप्ता,सोनाली फोगाट बनें. इस पार्टी में अभिनव और रुबिना शामिल नहीं हुए थे.
गौरतलब है कि राखी सावंत बिग बॉस 14 में बतौर चैलेंजर जुड़ी थी. राखी के घर में जाने के शो एंटरटेनिंग हो सुर्खियों में आ गया था. राखी शो में टॉप 5 प्रतियोगियों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही थी. उन्होंने 14 लाख रुपये लेकर शो को छोड़ दिया था.