Rakhi Sawant Video: हेमा मालिनी के बयान पर राखी सावंत ने दी प्रतिक्रिया, बोलीं- आखिर खुलासा हो गया…

हेमा मालिनी से उन अटकलों के बारे में पूछा गया था कि अभिनेत्री कंगना रनौत मथुरा से चुनाव लड़ सकती हैं, इसका जवाब देते हुए भाजपा सांसद ने जवाब दिया, "अच्छा, यह अच्छा है. आप मथुरा में केवल फिल्मी सितारे चाहते हैं. कल राखी सावंत आयेंगी वो भी बन जायेंगी." राखी सावंत ने इसपर प्रतिक्रिया दी है.

By Budhmani Minj | September 26, 2022 2:18 PM

एक्ट्रेस राखी सावंत सुर्खियों में आ गई हैं. उन्होंने साल 2024 में चुनाव लड़ने की बात कही है. राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वो कहती नजर आ रही हैं कि अगले साल चुनाव लड़ना एक सीक्रेट था लेकिन हेमा मालिनी जी ने इसका खुलासा कर दिया. दरअसल राखी सावंत ने हेमा मालिनी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने राखी सावंत पर तंज कसा था. जानें क्या है पूरा मामला?

हेमा मालिनी ने दिया था ये बयान

शनिवार को हेमा मालिनी से उन अटकलों के बारे में पूछा गया था कि अभिनेत्री कंगना रनौत मथुरा से चुनाव लड़ सकती हैं, इसका जवाब देते हुए भाजपा सांसद ने जवाब दिया, “अच्छा, यह अच्छा है …. मेरा विचार मैं क्या बताऊं, मेरा विचार भगवान के ऊपर है. आप मथुरा में केवल फिल्मी सितारे चाहते हैं. कल राखी सावंत आयेंगी वो भी बन जायेंगी.” अब उनके इसी बयान पर राखी सावंत ने प्रतिक्रिया दी है.

राखी सावंत ने वीडियो शेयर कर दी प्रतिक्रिया

राखी सावंत ने वीडियो शेयर किया जिसमें वो कहती नजर आ रही हैं,’ आज मैं इतनी खुश हूं कि दरअसल ये सीक्रेट था कि इस बार मैं, 2022 में चुनाव लड़ने वाली हूं, ये मोदी जी और हमारे अमित शाह जी है, वो अनाउंस करने वाले थे…लेकिन ये मेरा सौभाग्य है की मेरे दिल की ड्रीम गर्ल, मेरी स्वीटहार्ट… हेमा मालिनी जी…ने अनाउंस कर दिया है कि इस बार का इलेक्शन मैं मैं लड़ रही हूं. अब मैं स्मृति ईरानी का पार्ट 2 बनने जा रही हूं. मैं बहुत खुश हूं कि चुनाव लड़ूंगी. आप सभी मेरा साथ दीजिएगा.”


‘थलाइवी’ के प्रमोशन में कंगना ने कही ये बात

कंगना ने अपनी पिछली फिल्म ‘थलाइवी’ के प्रमोशन के दौरान कहा था कि अगर उनके प्रशंसक चाहें तो वह निश्चित रूप से राजनीति में शामिल होना पसंद करेंगी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि वो फिलहाल अपने अभिनय करियर पर फोकस कर रही हैं. बता दें कि उनकी यह फिल्म तमिल अभिनेत्री से राजनेता बनी जयललिता पर आधारित थी जो सितंबर 2021 में रिलीज हुई थी.

Also Read: Jacqueline Fernandez Bail: मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडीज को राहत, कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत
दो बार मथुरा से चुनाव जीत चुकी हैं हेमा मालिनी

गौरतलब है कि, बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा और भाजपा सांसद हेमा मालिनी मथुरा लोकसभा सीट से दो बार चुनाव जीत चुकी हैं. साल 2014 में उन्होंने यहां से जयंत चौधरी को हराया था. इसके बाद 2019 के चुनाव में उन्होंने कुंवर नरेंद्र सिंह को मात दी थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version