कोकीन रैकेट में बुरे फंसे रकुल प्रीत के भाई अमन, हैदराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
Rakul Preet Singh Brother Drug Case: रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह को ड्रग रैकेट केस में हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले की जानकारी एक प्रेस मीट में साझा की है.
By Sheetal Choubey | July 15, 2024 6:48 PM
Rakul Preet Singh Brother Drug Case: रकुल प्रीत के भाई अमन प्रीत सिंह को लेकर एक चौका देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, तेलंगाना एंटी नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने 2.6 किलो कोकीन बरामद किया है, जिसे बेचने के लिए हैदराबाद लाया गया था. इस लिस्ट में 30 अन्य लोगों का नाम सामने आया है. जिसमें से एक एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह भी शामिल हैं. इन्हें हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब आगे की जांच के लिए ये सभी 30 नाम हैदराबाद कमिश्नर को सौंपे गए हैं. हालांकि, अब तक रकुल प्रीत या उनके परिवार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
रकुल प्रीत के भाई अमन प्रीत गिरफ्तार
पुलिस ने मामले की जांच के लिए सोमवार को हैदराबाद में एक प्रेस मीट आयोजित की थी. जिसमें उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि रकुल प्रीत के भाई को ड्रग्स का सेवन करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा पांच और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, अमन का नाम उन 13 लोगों की लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने ड्रग्स का सेवन भी किया और उनके रिजल्ट्स पॉजिटिव भी आए हैं. ऐसे में पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि जल्द ही उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा.
प्रेस मीट में पुलिस ने कहा कि, “मामले की और जांच करने के बाद ही मैं इस पर टिप्पणी करूंगा कि अमन किससे जुड़ा है. हमें यह जांचने की जरूरत है कि उसका संबंध आरोपियों के साथ कब शुरू हुआ, जिनमें कुछ इंडियन और नाइजीरियन शामिल हैं. वहीं, उनमें से कुछ ऐसे हैं, जो बार-बार अपराध करने वाले हैं. लेकिन हमारा मानना है कि यह डेढ़ साल के लिए हो सकता है. अमन को यूरिन टेस्ट में कोकीन का उपयोग करने के लिए दोषी पाया गया. यह पुष्टि हो गई है कि वह एक अभिनेता है, उसने यह नहीं बताया कि यह टॉलीवुड पर है या कहीं और.”