Ram Charan Net Worth: एयरलाइन कंपनी के मालिक-आलीशान बंगला और लग्जरी कार्स, करोड़ों में है राम चरण की नेट वर्थ

साउथ सुपरस्टार राम चरण की करोड़ों की संपत्ति आपके होश उड़ा देगी.

By Sheetal Choubey | March 27, 2025 7:22 AM
an image

Ram Charan Net Worth: फिल्म ‘आरआरआर’ और ‘गेम चेंजर’ फेम एक्टर राम चरण साउथ सिनेमा का सबसे बेहतरीन और टॉप हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. राम चरण ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. यही वजह है कि आज उनके पास आपार संपत्ति है. सुपरस्टार आज 27 मार्च को अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले हैं. इस मौके पर हम उनकी नेटवर्थ पर एक नजर डालते हैं.

राम चरण की नेट वर्थ

राम चरण साउथ के दिग्गज अभिनेता और मेगा स्टार चिरंजीवी और तेलुगु एक्ट्रेस सुरेखा कोनिडेला के बेटे हैं. उन्होंनेअपने करियर की शुरुआत साल 2007 की साउथ फिल्म ‘चिरूथा’ से किया था. इस फिल्म के डायरेक्टर जगन्नाथ और प्रोड्यूसर अश्विनी दत्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल लीड रोल में थीं. हालांकि, उन्हें असली फेम साल 2009 की ‘मगधीरा’ से मिली. अब एक्टर के नेट वर्थ की बात करें तो राम चरण लगभग 1370 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. वहीं, अपनी एक फिल्म के लिए राम चरण करीब 45 करोड़ से 100 करोड़ तक तगड़ी फीस चार्ज करते हैं.

आलिशान घर और लग्जरी गाड़ियां

राम चरण अपने परिवार के साथ हैदराबाद में रहते हैं, जहां उनका 30 करोड़ का एक आलिशान बंगला है. इसके अलावा एक्टर के पास मुंबई के खार इलाके में एक पेंटहाउस भी है. यही नहीं आपको जानकार हैरानी होगी कि राम चरण 127 करोड़ की एयरलाइन कंपनी के मालिक भी हैं, जिसका नाम Truejet Airlines है. सुपरस्टार को लग्जरी गाड़ियों का भी काफी शौक है. उनके गैराज में रोल्स रॉयस फेंटम, Aston Martin V8 Vantage, मर्सेडीज मेबैक GLS 600 जैसी कई महंगी कारें शामिल हैं.

खुद का प्रोडक्शन हाउस और क्लब

राम चरण का खुद का एक प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसकी कीमत 100-200 करोड़ रुपए तक बताई जाती है. इसके अलावा उनके पास खुद का हैदराबाद में एक पोलो राइडिंग क्लब भी है, जिसका नाम RC HPRC है.

यह भी पढ़े: Mohanlal Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं मलयालम एक्टर मोहनलाल, बुर्ज खलीफा में है आलीशान घर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version