Ramayan की ‘सीता’ की वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे थे Rajesh Khanna, वायरल हो रही तसवीर

Deepika Chikhalia अपनी वेडिंग रिसेप्शन की तसवीर शेयर की जो, इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इस तसवीर में दीपिका के साथ राजेश खन्ना भी नजर आ रहे हैं.

By Divya Keshri | April 26, 2020 9:27 AM
an image

टीवी पर रामायण (Ramayan) के दोबारा प्रसारण किये जाने के बाद इसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया. इसके वजह से शो टीआरपी की रेस में नंबर वन बन गया. शो में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) आये दिनों सोशल मीडिया पर लगातार अपने फैंस से जुड़ी हुई है. हाल ही में उन्होंने अपनी वेडिंग रिसेप्शन की तसवीर शेयर की जो, इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इस तसवीर में दीपिका के साथ राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) भी नजर आ रहे हैं.

इस तसवीर में दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनके चेहरे पर हल्की मुस्कान भी देखी जा रही है. दीपिका रिसेप्शन में सिंपल-सोबर लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने गोल्डन रंग की आलीशान ड्रेस पहनी है. वहीं उनके पति हेमंत ब्राउन रंग के सूट में नजर आ रहे हैं. इन दोनों के बगल में अभिनेता राजेश खन्ना सफेद कुर्ते में मुस्कुराकर पोज देते दिख रहे हैं.

बता दें कि दीपिका ने राजेश खन्ना के साथ कुछ फिल्में भी की हैं. दीपिका को रामायण में सीता की भूमिका में बहुत पसंद किया गया था. उनके अभिनय को सराहा गया. इसके साथ ही रामायण के अलावा दीपिका विक्रम और बेताल में भी दिखाई दीं.

इससे पहले रामायण का आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट होने के बाद अभिनेत्री ने एक भावुक पोस्ट किया था. इस पोस्ट में दीपिका ने लिखा, ‘रामायण कभी नहीं खत्म होगा. इसने आपको जिंदगी जीने का तरीका सिखाया..जिंदगी ऐसे ही आगे बढ़ती जाएगी. घर पर रहिए और सुरक्षित रहिए.’

बात करें दीपिका चिखलिया की पर्सनल लाइफ की तो उनकी दो प्यारी बेटियां हैं, जिनके नाम हैं निधि और जूही. दीपिका की दोनों बेटियां लाइमलाइट से दूर रहती हैं. वहीं हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया था कि वो रामायण के री-टेलीकास्ट के एपिसोड्स देखती हैं तो वो अपने परिवार को हर सीन के पीछे के किस्से भी सुनाती हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version