Ramayana: नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म रामायण में बड़ी खबर सामने आई है. रवि दुबे ने कंफर्म किया है कि वो फिल्म में लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर राम के रोल में और साई पल्लवी सीता मां के रोल में नजर आएंगी. चलिए जानते हैं इस फिल्म के बारे में कुछ दिलचस्प बातें जो आपके होश उड़ा देंगी.
रवि दुबे ने खुद किया खुलासा
रवि दुबे ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने फिल्म के मेकर्स से परमिशन लेकर अपने कास्टिंग का खुलासा किया है. रवि ने कहा, “मैं फिल्म में लक्ष्मण का किरदार निभा रहा हूं. मैंने अब तक कुछ नहीं बताया क्योंकि मैं कोई गैर-जिम्मेदार बयान नहीं देना चाहता था जिससे मेकर्स के प्लान्स खराब हों.”
रणबीर कपूर की तारीफों के पुल
रवि दुबे ने अपने को-स्टार रणबीर कपूर की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि रणबीर सबसे “इम्माक्युलेट प्रोफेशनल” हैं जिन्हें उन्होंने कभी देखा है. वो कैमरे के सामने जितने शानदार दिखते हैं, उससे ज्यादा मेहनत वो बैकग्राउंड में करते हैं. रवि ने यह भी कहा कि रणबीर इस जनरेशन के सबसे “कॉमर्शियली वायबल” आर्टिस्ट हैं.
स्टार-कास्ट से सजी रामायण
इस फिल्म में रणबीर कपूर, साई पल्लवी और रवि दुबे के अलावा सनी देओल हनुमान का किरदार निभा सकते हैं. वही केजीएफ फेम यश को रावण के रोल में दिखेंगे. इसके साथ ही रकुल प्रीत सिंह, लारा दत्ता और अरुण गोविल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.
भारत की सबसे महंगी फिल्म
नितेश तिवारी की रामायण भारत की सबसे महंगी फिल्म होगी जिसका बजट लगभग 800 करोड़ रुपये है. यह फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी. इसका पहला पार्ट 2026 में दीवाली पर रिलीज हो सकता है. फिल्म की कहानी नमित मल्होत्रा और श्रीधर राघवन ने लिखी है.
फैन्स के लिए क्या है खास?
यह फिल्म मॉडर्न टेक्नोलॉजी और वीएफएक्स से भरी हुई होगी. इसके साथ ही मेकर्स इसे इस जनरेशन के दर्शकों के हिसाब से पेश करेंगे. फिल्म की कहानी को असली घटनाओं के करीब और इमोशनल टच देने की कोशिश की गई है.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में