Ranbir Kapoor ने खरीदी 8 करोड़ की बेंटले, बॉलीवुड के एनिमल के कार कलेक्शन पर डालें एक नजर

Ranbir Kapoor Car Collection: रणबीर कपूर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उनकी फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई. अब एक्टर ने ब्रैंड न्यू कार खरीदी है, जिसकी कीमत 8 करोड़ बताई जा रही है.

By Ashish Lata | April 5, 2024 1:59 PM
an image

Ranbir Kapoor Car Collection: एनिमल की सक्सेस के बाद रणबीर कपूर इन-दिनों सातवें आसमान पर हैं. अभिनेता की मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से अधिक की कमाई कर इतिहास रच दिया.

इसी का जश्न मनाते हुए अब रणबीर कपूर ने चमचमाती हुई नई कार खरीदी है. जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है. दरअसल एक पैपराजी हैंडल ने रणबीर का एक नया वीडियो शेयर किया, इसमें एक्टर ड्राइव करते दिखाई दे रहे हैं.

जेट-ब्लैक बेंटले कॉन्टिनेंटल में बैठे रणबीर काफी डैशिंग लग रहे थे. फैंस इस वीडियो पर एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”वाह रणबीर कपूर का नया खिलौना… जबरदस्त कार.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”जोरदार गाड़ी है.”

रणबीर कपूर के पास कारों का शानदार कलेक्शन है. Siasat.com की सितंबर 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता के पास एक लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी, एक ऑडी A8 L, एक मर्सिडीज-एएमजी जी 63 है.

इन-दिनों रणबीर कपूर अपना नया घर बनाने में बिजी है. उन्हें पिछले हफ्ते नीतू कपूर के साथ बिल्डिंग के बाहर स्पॉट किया गया था. कहा तो ये भी जा रहा है कि कपल अपनी बेटी राहा को ये अपार्टमेंट गिफ्ट कर देंगे.

हाल ही में रणबीर कपूर अपनी मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे. यहां उन्होंने काफी मस्ती की. जहां नीतू ने अपने सुपरस्टार बेटे की जमकर तारीफ की.

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर अगली बार रामायण में दिखाई देंगे और अभिनेता जल्द ही नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.

फिल्म में साई पल्लवी यश सीता का रोल निभाएंगी. रामायण के साथ-साथ रणबीर ने अपनी पत्नी आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित लव एंड वॉर भी साइन की है.

Also Read- Ranbir Kapoor : मुकेश अंबानी की ये 3 टिप्स को हमेशा फॉलो करते हैं रणबीर कपूर, बोले- लाइफ की सबसे बड़ी सीख मिली…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version