Ranbir Kapoor Car Collection: एनिमल की सक्सेस के बाद रणबीर कपूर इन-दिनों सातवें आसमान पर हैं. अभिनेता की मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से अधिक की कमाई कर इतिहास रच दिया.
इसी का जश्न मनाते हुए अब रणबीर कपूर ने चमचमाती हुई नई कार खरीदी है. जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है. दरअसल एक पैपराजी हैंडल ने रणबीर का एक नया वीडियो शेयर किया, इसमें एक्टर ड्राइव करते दिखाई दे रहे हैं.
जेट-ब्लैक बेंटले कॉन्टिनेंटल में बैठे रणबीर काफी डैशिंग लग रहे थे. फैंस इस वीडियो पर एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”वाह रणबीर कपूर का नया खिलौना… जबरदस्त कार.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”जोरदार गाड़ी है.”
रणबीर कपूर के पास कारों का शानदार कलेक्शन है. Siasat.com की सितंबर 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता के पास एक लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी, एक ऑडी A8 L, एक मर्सिडीज-एएमजी जी 63 है.
इन-दिनों रणबीर कपूर अपना नया घर बनाने में बिजी है. उन्हें पिछले हफ्ते नीतू कपूर के साथ बिल्डिंग के बाहर स्पॉट किया गया था. कहा तो ये भी जा रहा है कि कपल अपनी बेटी राहा को ये अपार्टमेंट गिफ्ट कर देंगे.
हाल ही में रणबीर कपूर अपनी मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे. यहां उन्होंने काफी मस्ती की. जहां नीतू ने अपने सुपरस्टार बेटे की जमकर तारीफ की.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर अगली बार रामायण में दिखाई देंगे और अभिनेता जल्द ही नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.
फिल्म में साई पल्लवी यश सीता का रोल निभाएंगी. रामायण के साथ-साथ रणबीर ने अपनी पत्नी आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित लव एंड वॉर भी साइन की है.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में