Ranbir Kapoor बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन 3 एक्टर्स को मानते हैं सबसे बड़ा कॉम्पिटिशन, कहा ‘एक एक्टर को भले..’
Ranbir Kapoor का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है. एक्टर के चाहने वालों की भी कोई कमी नहीं है लेकिन इसके बावजूद एक्टर इंडस्ट्री में तीन सेलेब्स को अपना कॉम्पिटिशन मानते हैं.
By Sheetal Choubey | July 28, 2024 8:33 PM
Ranbir Kapoor बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने एनिमल और संजू जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्म करने से लेकर कई फिल्मों में काम किया है. दर्शक उनकी एक्टिंग और लुक्स के दीवाने हैं लेकिन इसके बावजूद इंडस्ट्री में ऐसे तीन एक्टर्स हैं, जिन्हें रणबीर अपना कॉम्पिटिशन मानते हैं. आइए जानते हैं उनके नाम.
रणबीर के इंडस्ट्री में तीन कॉम्पीटीटर्स हैं
रणबीर कपूर को बॉलीवुड में कदम रखे पूरे 17 साल हो चुके हैं. निखिल कामथ के पॉडकास्ट में रणबीर कपूर ने बताया कि वह इंडस्ट्री में किसे अपना कॉम्पटीशन मानते हैं. उन्होंने उस बीच तीन एक्टर्स का नाम लिया, जिसमें एक एक्टर वह भी हैं, जिनके साथ वह फिल्म ‘संजू’ फिल्म में काम कर चुके हैं. जी हां, यहां बात विक्की कौशल की हो रही है.
रणबीर ने बातचीत करते हुए कहा कि कॉम्पटीशन सिर्फ एक्टर से नहीं होता. कई बार उन्हें मिलने वाला रोल और वह मौका होता है, जो उनकी किस्मत बदल सकता है. दरअसल, विक्की कौशल ने ‘संजू’ फिल्म में रणबीर के दोस्त कमलेश का किरदार निभाया था. वह इस फिल्म में सपोर्टिंग एक्टर के रोल में थे.
रणबीर कपूर के दूसरे कॉम्पीटीटर हैं, रणवीर सिंह. रणबीर ने रणवीर बारे में बात करते हुए कहा कि, एक एक्टर को भले ही तुरंत तारीफ न मिले, लेकिन सही समय पर सही रोल लोगों का नजरिया बदल सकता है. इन दोनों के अलावा रणबीर कपूर ने अपना तीसरा कॉम्पटीटर कार्तिक आर्यन को बताया. उन्होंने कहा कि, कार्तिक स्क्रीन पर काफी चार्मिंग लगते हैं.
रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्में
रणबीर कपूर की के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ‘एनिमल पार्क’ और ‘रामायण’ में नजर आएंगे.