दो एक्ट्रेस को डेट करने पर ये क्या बोल गए रणबीर कपूर, कहा- मुझे धोखेबाज और कैसानोवा का लेबल…
रणबीर कपूर इन दिनों नितेश तिवारी की फिल्म रामायण को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं. हाल ही में एक्टर ने अतीत में दो सफल एक्ट्रेसेस के साथ डेटिंग को लेकर बात की. रणबीर ने इसपर सालों बाद चुप्पी तोड़ी है.
By Divya Keshri | July 21, 2024 11:46 AM
रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म रामायण को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चे हो रहे हैं. फिल्म में दर्शक रणबीर को भगवान राम के किरदार में देखेंगे. इसके अलावा एक्टर संजय लीला भंसाली की मूवी लव एंड वॉर में भी नजर आएंगे. इसमें आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी अपना जलवा बिखेरेंगे. कहा जा रहा है कि इसकी शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होगी और ये अगले साल क्रिसमस 2025 में रिलीज होगी. फिल्मों के अलावा रणबीर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. एक्टर ने एक पॉडकास्ट में अपने पुराने रिलेशनशिप को लेकर बात की.
रणबीर कपूर बोले- मुझे एक लंबे समय तक धोखेबाज…
रणबीर कपूर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ को डेट कर चुके हैं. हालांकि अब एक्टर शादीशुदा है और उनकी एक प्यारी सी बेटी है, जिसका नाम राहा है. हाल ही में निखिल कामथ के पॉडकास्ट, पीपल बाय डब्ल्यूटीएफ से बातचीत में, एक्टर ने एडमिट किया कि उन्होंने दो सफल एक्ट्रेसेस को डेट कर चुके हैं. एक्टर ने कहा, “मैंने दो बहुत सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस को डेट किया, जिसने मेरी पहचान बना दी मैं एक कैसानोवा हूं. मुझे एक लंबे समय तक धोखेबाज का लेबल दिया गया और आज भी इस लेबल के साथ जी रहा हूं.
रणबीर कपूर ने उन दो एक्ट्रेसेस का नाम नहीं लिया, लेकिन सबको पता है कि वो कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं. दीपिका के साथ एक्टर दो साल रिश्ते में रहे और उसके बाद उन्होंने कैटरीना को डेट किया. दोनों ने लगभग छह साल तक एक-दूसरे को डेट किया और वो शादी भी करने वाले थे. हालांकि दोनों की शादी नहीं हुई. वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार एक्टर एनिमल में दिखे थे. अब वो एनिमल पार्क, लव एंड वॉर में नजर आएंगे. एनिमल पार्क, एनिमल का अगला पार्ट है और इसे संदीप रेड्डी वांगा बना रहे हैं.