Ranveer Allahbadia: यूट्यूब से हर महीने कितना कमाते हैं रणवीर अल्लाहबादिया? इस चैनल ने दिलाई पॉपुलैरिटी
Ranveer Allahbadia: रणवीर अल्लाहबादिया इन-दिनों विवादों में बुरी तरह फंस गए हैं. यूट्यूबर को 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा. आइये जानते हैं यूट्यूब से कितनी कमाई करते हैं वह.
By Ashish Lata | February 19, 2025 2:31 PM
Ranveer Allahbadia: रणवीर अल्लाहबादिया इस समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए कानूनी आरोपों का सामना कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भी यूट्यूब सेलिब्रिटी की कड़ी आलोचना की और कहा कि इस तरह के व्यवहार की निंदा की जानी चाहिए. शीर्ष अदालत ने यह भी टिप्पणी की कि पॉडकास्टर के दिमाग में कुछ “बहुत गंदा” था, जिसे उन्होंने शो में ‘उल्टी’ कर दिया.
यूट्यूब से हर महीने कितने कमाते हैं रणवीर अल्लाहबादिया
ऐसे में क्या आप जानते हैं कि रणवीर अल्लाहबादिया भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर में से एक हैं. साल 2014 में उन्होंने अपना बीयरबाइसेप्स यूट्यूब चैनल शुरू किया था. जिसमें अभी 7 शोज चलते हैं. इससे वह महीने में 8-10 लाख कमाते हैं. उनकी टोटल नेटवर्थ 60 करोड़ रुपये के करीब है.
यूट्यूब के अलावा यहां से कमाई करते हैं अल्लाहबादिया
एक YouTuber होने के अलावा, अल्लाहबादिया ने मोनके एंटरटेनमेंट की सह-स्थापना की, जो एक कंटेंट मार्केटिंग और टैलेंट प्रबंधन फर्म है, जो ब्रांडों को प्रभावशाली लोगों से जोड़ती है. उन्होंने बीयरबाइसेप्स स्किलहाउस भी लॉन्च किया है. इतनी पॉपुलैरिटी के बाद भी एक्टर के नॉर्मल लाइफ जीते हैं. उनके पास 34 लाख की स्कोडा कोडियाक है. वह 5 लाख प्रति माह पर एक शानदार जुहू टैरेस अपार्टमेंट में रहते हैं.