क्या इलाहाबाद से हैं रणवीर इलाहाबादिया?
रणवीर इलाहाबादिया ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ पॉडकास्ट में बताया था कि वह अपने नाम के साथ इलाहाबादिया क्यों लगाते हैं. भारती ने उनसे पूछा कि वह इलाहाबाद से मुंबई कब आए. इसपर रणवीर ने बताया कि इलाहाबाद से उनका कोई नाता नहीं है. उन्होंने कहा, दो कहानियां है. एक मेरे पिता ने और दूसरी कहानी मेरे चाचा ने बताई है. मुझे नहीं पता कि कौन सी सच है. रणवीर ने बताया कि, ”मेरे पिता ने बताया था कि हमारे एक रिश्तेदार हरिवंश राय श्रीवास्तव बच्चन की तरह कवि थे और इस तरह से हमारी फैमिली का नाम इलाहाबादिया पड़ा. हमारा असली सरनेम अरोड़ा है, लेकिन ये किसी ऑफिशियल दस्तावेज पर लिखा नहीं हुआ है.”
रणवीर इलाहाबादिया का क्या है पाकिस्तानी कनेक्शन?
भारती सिंह ने पूछा,अरोड़ा मतलब पंजाबी, तो इसका मतलब रणवीर इलाहाबादिया पंजाबी है. रणवीर ने खुलासा किया कि उनकी उनकी नानी सिख थीं. रणवीर ने बताया कि, हमारा परिवार मूल रूप से पाकिस्तान से आया था. उस समय फैमिलीज को टाइटल दिया जाता था, खासकर उन्हें जो शिक्षा से जुड़े हुए थे. मेरे परदादाओं में से एक शायद किसी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर थे. उन्हें टाइटल ‘इलम वादी’दी गई थी. भारत में आने के बाद ये टाइटल बदलकर ‘इलाहाबादिया’ हो गई. हालांकि रणवीर ने ये भी स्वीकार किया कि उन्हें नहीं पता कि दोनों कहानी में से सच कौन सी है.
यह भी पढ़ें- Ranveer Allahbadia Net Worth: यूट्यूब वीडियोज से रणवीर इलाहाबादिया ने कर ली करोड़ों की कमाई, कुल संपत्ति जान लगेगा झटका
यह भी पढ़ें– Ranveer Allahbadia को लेकर ये क्या बोल गए यूट्यूबर ध्रुव राठी, कहा- जिस तरह से राजनेता, मीडिया, पुलिस उन्हें परेशान…