Ranveer Singh New Movie: रणवीर सिंह और आदित्य धर की नई फिल्म का अगला शेड्यूल अमृतसर में, जानें फिल्म से जुड़ी अपडेट्स

रणवीर सिंह और निर्देशक आदित्य धर ने अपनी अपकमिंग फिल्म का अगला शेड्यूल अमृतसर में शुरू करने से पहले गोल्डन टेम्पल में आशीर्वाद लिया. फिल्म एक स्पाई थ्रिलर होगी.

By Sahil Sharma | November 24, 2024 2:38 PM
an image

Ranveer Singh New Movie: बॉलीवुड के पावरहाउस रणवीर सिंह और निर्देशक आदित्य धर अपनी नई फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग के लिए अमृतसर पहुंचे हैं. शूटिंग शुरू करने से पहले दोनों ने गोल्डन टेम्पल में जाकर आशीर्वाद लिया और शहर की पवित्रता और धरोहर को नमन किया.

रणवीर ने इंस्टाग्राम पर अपनी इस जर्नी की झलक साझा करते हुए लिखा, “जाको राखे साइया, मार सके न कोय.”इस खूबसूरत कैप्शन के साथ रणवीर ने फैंस के दिल जीत लिए.

बैंकॉक के बाद अब गोल्डन सिटी में शेड्यूल

फिल्म का पहला शेड्यूल हाल ही में बैंकॉक में पूरा हुआ था. अमृतसर के इस शेड्यूल को फिल्म का दूसरा बड़ा भाग माना जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म एक दमदार स्पाई थ्रिलर होगी, जिसमें जबरदस्त एक्शन और इमोशन का तड़का देखने को मिलेगा.

बड़ा स्टारकास्ट और दमदार निर्देशन

इस प्रोजेक्ट में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना, और अर्जुन रामपाल जैसे बड़े सितारे नजर आएंगे. फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियो और बी62 स्टूडियोज के बैनर तले किया जा रहा है. निर्देशक आदित्य धर, जो उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए जाने जाते हैं, इस बार रणवीर के साथ अपनी कहानी को पर्दे पर उतारेंगे.

रणवीर सिंह और आदित्य धर की पहली जोड़ी

यह पहली बार है जब रणवीर सिंह और आदित्य धर एक साथ काम कर रहे हैं. फैंस को उम्मीद है कि रणवीर अपनी दमदार परफॉर्मेंस और आदित्य की सटीक निर्देशन शैली से फिल्म को एक नया मुकाम देंगे. रणवीर सिंह, जो हाल ही में सिंघम अगेन में अपने सिंबा अवतार के लिए तारीफें बटोर रहे हैं, अब इस नई फिल्म में भी कुछ नया कर दिखाने की तैयारी में हैं.

फिल्म को लेकर फैंस की उम्मीदें

इस फिल्म को आर्टिकल 370 जैसी सफल फिल्मों के बाद बी62 स्टूडियोज का अगला बड़ा प्रोजेक्ट माना जा रहा है. फिल्म का टाइटल अब तक अनाउंस नहीं हुआ है, लेकिन इसे साल की सबसे बड़ी थिएट्रिकल रिलीज़ के तौर पर देखा जा रहा है.

Also read:Maharaja Box Office: थिएटर और OTT पर धमाल मचाने के बाद विजय सेतुपति की फिल्म ने चाइना में मचाया गदर, जानें अब तक की कमाई

Also read:Gadar 2: सनी देओल स्टारर फिल्म का बदल गया था क्लाइमेक्स, अमीषा पटेल ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version