Ranveer Vs Wild With Bear Grylls Trailer: रणवीर सिंह के पीछे पड़ा भालू, ऐसे जान बचाकर भागे एक्टर

रणवीर वर्सेज वाइल्ड विद बियर ग्रिल्स का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है और ये देखने में काफी खतरनाक लग रहा है. शो में एक्टर खतरनाक स्टंट करते दिख रहे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2022 1:02 PM
feature

Ranveer Vs Wild With Bear Grylls trailer: एक इंटरैक्टिव एडवेंचर-बेस्ड शो रणवीर वर्सेज वाइल्ड विद बियर ग्रिल्स का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. शो में रणवीर सिंह जंगल तो कभी ऊंचे पहाड़ को पार करते दिख रहे है. ट्रेलर की शुरुआत में एक्टर का पीछा भालू करते हुए दिख रहा है और वो जान बचाकर तेजी से भागते नजर आ रहे है. शो में वो बियर ग्रिल्स के साथ दिख रहे है. नेटफ्लिक्स ने ट्रेलर शेयर कर लिखा, जंगल में मंगल. हालांकि किस दिन ये स्ट्रीम होगी, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version