रश्मि देसाई ने इन Bhojpuri फिल्मों में क्या किया था काम? आपने देखी है क्या

रश्मि देसाई आज के समय में हिंदी टीवी शोज की दुनिया का एक जाना-माना नाम हैं. उन्होंने सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस में भी हिस्सा लिया है.

By Pallavi Pandey | June 22, 2024 8:45 AM
an image

Bhojpuri फिल्म में रश्मि देसाई ने काम किया था. रश्मि देसाई को कलर्स टीवी के शो “उतरन” से पहचान मिली. इस शो में उन्होंने तपस्या का किरदार निभाया, जिससे वे घर-घर में लोकप्रिय हो गईं। आज भी लोग उन्हें इस भूमिका के लिए याद करते हैं. “उतरन” के बाद रश्मि ने कई अन्य टीवी शोज और फिल्मों में भी काम किया है.

1) एक समय में रश्मि देसाई भोजपुरी सिनेमा में भी काफी सक्रिय थीं. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था. चलिए, हम आपको उनकी कुछ फिल्मों के बारे में बताते हैं. रश्मि ने 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘बलमा बड़ा नादान’ से भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू किया था.

2) 2004 में भोजपुरी फिल्मों में कदम रखने के बाद रश्मि देसाई ने कई शानदार फिल्मों में काम किया. इस लिस्ट में ‘गजब भईल रहना’ भी शामिल है, जिसमें उन्होंने बखूबी अभिनय किया. इन फिल्मों के जरिए उन्होंने काफी पहचान बनाई और आज वे एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं.

3)रश्मि देसाई ‘तोहसे प्यार बा’ और ‘कंगना खनके प्यारा के अंगना’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, और इन दोनों फिल्मों को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. हिंदी और भोजपुरी सिनेमा के अलावा, रश्मि ने गुजराती और असमिया सिनेमा में भी काम किया है.

4)”उतरन” के अलावा रश्मि देसाई सलमान खान के रियलिटी शो “बिग बॉस” में भी नजर आई हैं. भले ही वह शो नहीं जीत पाईं, लेकिन उन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल की. रश्मि “बिग बॉस” के 13वें और 15वें सीजन में दिखी थीं.

Also read- Bhojpuri इंडस्ट्री के ये स्टार्स जो राजनीति में भी हैं शामिल, जाने कौन कौन है!

Also read- चुनाव हारने के बाद निरहुआ ने लिया बड़ा फैसला, आजमगढ़ को लेकर कही ये बात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version