रश्मि देसाई के लिए वरदान बना Lockdown

लॉकडाउन की वजह से स्टार्स काम पर नहीं जा पा रहे हैं. वे सभी घर में कैद हैं. रश्मि देसाई क्वारनटीन पीरियड में फैमिली संग वक्त बिताकर खुश हैं. इस बहाने उन्हें परिवार संग अपने बिगड़े रिश्ते सुधारने का वक्त मिल रहा है.

By Shaurya Punj | April 2, 2020 2:50 AM
an image

लॉकडाउन की वजह से स्टार्स काम पर नहीं जा पा रहे हैं. वे सभी घर में कैद हैं. रश्मि देसाई क्वारनटीन पीरियड में फैमिली संग वक्त बिताकर खुश हैं. इस बहाने उन्हें परिवार संग अपने बिगड़े रिश्ते सुधारने का वक्त मिल रहा है. रश्मि देसाई ने इंस्टा पर परिवार संग कई तस्वीरें शेयर की हैं. मालूम हो, रश्मि देसाई का उनकी मां और भाई संग रिश्ता सालों से खराब रहा है. बिग बॉस 13 में इस बात का खुलासा हुआ था. शो के दौरान अरहान की वजह से रश्मि का इमोशनल ब्रेकडाउन हुआ. बेटी को संकट की घड़ी में देख रश्मि की मां का दिल पिघल गया. रश्मि की उनकी मां संग सालों से बात नहीं हुई थी. ऐसे में मां को फिनाले के दिन देख रश्मि इमोशनल हो गयी थीं.

आजकल रश्मि अपनी मां संग रहकर काफी खुश हैं. रश्मि ने मां संग इंस्टा पर एक फोटो शेयर कर लिखा- सेल्फ क्वारनटीन को मां के साथ शेयर कर मैं काफी खुश हूं. रश्मि ने परिवार संग भी एक फोटो शेयर की है. जिसमें सभी हैप्पी मोड में नजर आ रहे हैं. इससे पहले लॉकडाउन के बीच रश्मि ने अपने कुछ फोटोशूट भी शेयर किये थे. लॉकडाउन के बीच रश्मि का स्टनिंग अवतार फैंस के लिए ट्रीट साबित हुआ.रश्मि देसाई इन दिनों खुद को काफी पैंपर कर रही हैं. वे अपनी एक से बढ़कर एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. बिग बॉस से निकलने के बाद रश्मि की जिंदगी बदल गई है.रश्मि के मां और फैमिली संग रिश्ते सुधर गए हैं. साथ ही एक्ट्रेस सुपरहिट शो नागिन 4 में भी नजर आ रही हैं. रश्मि की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ शानदार चल रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version