‘महंगी’ रश्मि देसाई की ‘नागिन 4’ से छुट्टी!

rashmi desai out from ekta kapoor naagin 4: टीवी अभिनेत्री रश्मि देसाई (Rashmi Desai ) को 'नागिन 4' (Naagin 4) से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया है. दो महीनों से देश में चल रहे लॉकडाउन के प्रभाव से टेलीविजन कलाकार भी नहीं बच पाए हैं. कई आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. लोग जहां वक्त बदलने का इंतजार कर रहे हैं ऐसे में रश्मि देसाई से जुड़ी यह बड़ी खबर सामने आ रही है.

By Budhmani Minj | May 26, 2020 1:39 PM
an image

टीवी अभिनेत्री रश्मि देसाई (Rashmi Desai ) को ‘नागिन 4’ (Naagin 4) से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया है. दो महीनों से देश में चल रहे लॉकडाउन के प्रभाव से टेलीविजन कलाकार भी नहीं बच पाए हैं. कई आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. लोग जहां वक्त बदलने का इंतजार कर रहे हैं ऐसे में रश्मि देसाई से जुड़ी यह बड़ी खबर सामने आ रही है. यह खबर रश्मि देसाई के फैंस को निराश कर सकती है.

बताया जा रहा है कि ‘नागिन 4’ में शलाका के किरदार में नजर आने वाली रश्मि देसाई को शो मेकर्स ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. अब वह इस शो का हिस्सा नहीं हैं. ‘बिग बॉस 13’ के बाद रश्मि देसाई का एंट्री एकता कपूर के बेहद चर्चित शो ‘नागिन 4’ में हुई थी.

कुछ समय पहले ही शुरू हुआ ‘नागिन 4’ ने जबरदस्‍त टीआरपी बटोरी थी. लेकिन कोरोना की मार ऐसी पड़ी की सबकुछ बंद हो गया. बताया जा रहा है कि निर्माता ‘नागिन 4’ के बजट को अब कम करना चाहते हैं. दरअसल उन्‍होंने यह फैसला कोरोना और लॉकडाउन के कारण हुई क्षति का सामना करने कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि रश्मि ‘नागिन 4’ में काम करने के लिए बड़ी रकम ले रही थीं.

ऐसे में कहा लॉकडाउन के बाद मेकर्स सीरियल पर इतना खर्च करने को तैयार नहीं हैं. इस वजह से रश्मि देसाई को ‘नागिन 4’ से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, प्रोडक्शन और चैनल ने यह फैसला किया है. उन्‍होंने हालिया परेशानी को देखते हुए यह फैसला लिया है. रश्मि देसाई को इस बारे में जानकारी दे दी गई है.

Also Read: Lockdown : आर्थिक और मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं टीवी कलाकार

कहा जा रहा है कि रश्मि देसाई कुछ सीन्‍स की शूटिंग खत्‍म कर देंगी और उसके बाद उनका रोल खत्म कर दिया जाएगा. कहा तो यह भी जा रहा है रश्मि के अलावा भी कई एक्टर्स हैं जिन्हें मेकर्स ने बाहर का रास्ता दिखाया है.

‘पिंकविला’ ने सूत्रों के हवाले से लिखा है, ‘चैनल और मेकर्स ने फैसला लिया है कि चौथे सीजन को यहीं खत्म कर दिया जाए और नए सीजन की तैयारी में जुट जाए. चौथे सीजन से जैसी उम्मीद के अनुसार नतीजा नहीं मिला. यह भी तय किया गया है कि केवल रश्मि का ही नहीं, निया और विजेंद्र के किरदार को खत्‍म कर दिया जाए.’ हालांकि अभी तक इन खबरों पर किसी ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version