रश्मिका मंदाना को पसंद नहीं करते अमिताभ बच्चन? क्यों ‘गुडबाय’ एक्ट्रेस को सेट पर लगने लगा था ऐसा

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर बिग बी अपने स्वास्थ्य कारणों की वजह से जूम कॉल के जरिए शामिल हुए. इस दौरान रश्मिका मंदाना ने मेगास्टार के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में खुलासा किया. उन्हें ऐसा लगा था बिग बी उन्हें पसंद नहीं करते हैं.

By Budhmani Minj | September 7, 2022 2:04 PM
feature

नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना साउथ इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. देश भर में उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है. वो जल्द ही महानायक अमिताभ बच्चन और दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता संग गुडबॉय में नजर आयेंगी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर बिग बी अपने स्वास्थ्य कारणों की वजह से जूम कॉल के जरिए शामिल हुए. इस दौरान रश्मिका मंदाना ने मेगास्टार के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में खुलासा किया. उन्हें ऐसा लगा था बिग बी उन्हें पसंद नहीं करते हैं.

अमिताभ बच्चन के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए रश्मिका मंदाना ने कहा, “मैं अपने जन्मदिन पर पहली बार अमिताभ सर से सेट पर मिली थी. मैंने उन्हें नमस्ते कहा. वो उठे और मेरे सामने से अंदर चले गये. मुझे नहीं समझ आया कि क्या कहना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा, इसके बाद मैं फिर सेट पर गई, मैं बहुत नर्वस थी. मैंने अपना परिचय दिया. शुरुआत में मुझे लगा कि वह मुझे पसंद नहीं करते. मुझे लगता है कि फिल्म के निर्माण के दौरान हमारा रिश्ता मजबूत बना. वह एक खूबसूरत इंसान हैं और मैं एक लीजेंड के उस पहलू को देखकर काफी खुश हूं.

‘गुडबाय’ के निर्माता एकता आर कपूर का ‘बालाजी मोशन पिक्चर्स’ और ‘गुड कंपनी’ हैं. यह फिल्म सात अक्टूबर को दुनियाभर में रिलीज़ होनी है. फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है. ट्रेलर को दर्शकों ने पसंद किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version