रवि को था फिल्मी करियर खत्म होने का डर
रवि किशन ने बताया कि जब वो गोरखपुर से सांसद बने, तब उन्हें लगा कि अब फिल्म इंडस्ट्री से उनका नाता पूरी तरह खत्म हो चुका है. रवि ने कहा, “मैं सोच चुका था कि अब कोई कॉल नहीं आएगा. मैंने खुद को राजनीति में पूरी तरह झोंक दिया था. लेकिन मन में एक टीस भी थी कि क्या अब मेरा एक्टिंग करियर खत्म हो गया?” रवि किशन आगे कहा कि इसी बीच किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ आई, जिसमें उन्होंने एक पुलिसवाले का रोल निभाया. इस किरदार में उन्हें लगातार पान खाते हुए दिखाया गया.
शूटिंग के समय 160 पान खाने पड़े
रवि ने हंसते हुए कहा कि इस रोल के लिए उन्हें एक ही जगह बैठे-बैठे 160 पान खाने पड़े. ये फिल्म न सिर्फ पसंद की गई, बल्कि ऑस्कर तक पहुंचने की चर्चा में भी रही. रवि ने कहा, “34 साल से मैं इस तरह की सफलता की दुआ कर रहा था. आखिरकार भगवान की कृपा से यह मुकाम मिला.” अब रवि किशन जल्द ही अजय देवगन के साथ ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आने वाले हैं. उन्होंने शो में अपने किरदार के बारे में भी दिलचस्प बातें शेयर की. फिल्म में वो आधा बिहारी और आधा पंजाबी किरदार निभा रहे हैं.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
उनके किरदार के पिता एक पंजाबी ट्रक ड्राइवर थे, जिन्होंने बिहार में शादी कर ली थी. कहानी के अनुसार, पिता हर जगह शादी करते जाते थे, इसलिए बेटा यानी रवि उनके टांगें तोड़ देता है ताकि वो आगे शादी न कर सकें. इस मजेदार किस्से पर कपिल शर्मा भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए. 1 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली इस फिल्म में रवि किशन की भाषा और अंदाज दोनों में पंजाबी और बिहारी मिक्स नजर आएगा, जिससे फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Chandra Barot Death: ‘डॉन’ फिल्म के डायरेक्टर चंद्रा बारोट का निधन, 86 की उम्र में इस बीमारी से गई जान
ये भी पढ़ें: Top 5 OTT Movies of 2025: OTT पर छाई बॉलीवुड की ये 5 फिल्में, 2025 में व्यूअरशिप के तोड़े सभी रिकॉर्ड