फिल्म की दुबारा वापसी
Rehnaa Hai Terre Dil Mein Re-Release: रहना है तेरे दिल में (RHTDM) का जादू आज भी कायम है. आर माधवन, दिया मिर्जा ओर सैफ अली खान की इस फिल्म ने अपने रि रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की है. इस फिल्म के अलावा कई पुरानी बॉलीवुड फिल्में फिर से थिएटर्स में रिलीज की गईं, लेकिन RHTDM ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा.
2001 में हुई थी शुरुआत
गौतम वासुदेव मोहन द्वारा निर्देशित इस फिल्म का ओरिजिनल रिलीज 19 अक्टूबर 2001 को हुआ था. उस वक्त यह फिल्म थिएटर्स में ज्यादा चल नहीं पाई थी, लेकिन टीवी टेलीकास्ट के बाद इसने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. इसके गाने आज भी एवर्ग्रीन चार्टबस्टर में शामिल हैं. यही कारण है कि जब फिल्म को फिर से रिलीज किया गया, तो पहले दिन ही इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला.
पहले दिन की शानदार कमाई
सैकनिल्क के अनुसार, RHTDM ने अपने रि रिलीज के पहले दिन 10 लाख से ज्यादा की कमाई की. यह काफी अच्छा है, क्योंकि फिल्म केवल 200 से ज्यादा शोज में चल रही है. आज शनिवार है, और उम्मीद की जा रही है कि फिल्म की कमाई में और भी इजाफा होगा. कई जगहों पर शाम और रात के शोज की बुकिंग काफी अच्छी चल रही है.
ओरिजिनल ओपनिंग डे से तुलना
जो लोग नहीं जानते, उनके लिए बता दें कि रहना है तेरे दिल में ने अपनी ओरिजिनल रिलीज के पहले दिन करीब 41 लाख कमाए थे. अब 23 साल बाद, रि रिलीज के पहले दिन ही फिल्म ने ओरिजिनल ओपनिंग डे का 24% से ज्यादा कमा लिया है. अगर इसे फिल्म की लाइफटाइम कलेक्शन में जोड़ा जाए, तो यह 5.65 करोड़+ तक पहुंच जाएगा, जबकि फिल्म का बजट 6 करोड़ का था. अब देखना होगा कि यह फिल्म कितनी जल्दी अपना बजट रिकवर कर पाती है.
Also read:कभीं शेलव होने की कगार पर थी यें कल्ट क्लासिक फिल्म, वजह जान होगी हैरानी
Also read:दिवाली पर होगा धमका, रूह बाबा कार्तिक ने दी टीजर को लेके बड़ी अपडेट
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में