मुकेश: आज भी संगीत प्रेमियों के दिलों की धड़कन
Remembering Mukesh Ji : मुकेश की आवाज का जादू आज भी लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. चाहे वो सड़क किनारे की ऑर्केस्ट्रा हो, भव्य ऑडिटोरियम में स्टेज शो हो, रियलिटी शो हो, या फिर विदेशों में कॉन्सर्ट्स – मुकेश के गीतों का जादू आज भी उतना ही ताज़ा है जितना उनके जीते जी था.
क्यों कहां जाता था ट्रेजेडी किंग
मुकेश की आवाज में ऐसा दर्द और गहराई थी जिसे कोई और गायक शायद ही छू पाया हो. उनकी आवाज में जो सच्चाई और मासूमियत थी, उसने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री का ‘ट्रेजेडी किंग’ बना दिया. उनके गाए गीत आज भी लोगों के दिलों में वही एहसास जगाते हैं, जैसा उन्होंने अपने समय में किया था.
Also read:Remembering Kalyanji: डॉन की धुन से मुकद्दर का सिकंदर तक, संगीत की दुनिया में अमर हुए कल्याणजी
Also read:Remembering shammi kapoor: एक्टर जिसने एक्टिंग के साथ-साथ डांस में भी मचाई धूम
राज कपूर और मुकेश: एक अनोखा संबंध
हालांकि मुकेश ने सबसे ज्यादा गाने दिलीप कुमार और मनोज कुमार के लिए गाए, लेकिन उनका संबंध राज कपूर से सबसे खास था. राज कपूर ने एक बार कहा था, “मुकेश मेरी रूह हैं. यह कहना इस बात का प्रमाण है कि मुकेश की आवाज राज कपूर के दिल के बहुत करीब थी.
मुकेश की सादगी
मुकेश की सादगी उनके जीवन के हर पहलू में झलकती थी. वे हमेशा साधारण कपड़े पहनते थे और महंगे सामान से दूर रहते थे. यहां तक कि उन्होंने अपनी बेटी द्वारा गिफ्ट किए गए महंगे जूते तक पहनने से मना कर दिया था.
Remembering 𝐌𝐮𝐤𝐞𝐬𝐡 the legendary playback singer of Hindi Cinema on his 100th Birth Anniversary.#100thBirthAnniversary #Singer #HFM #HindiFilms #Songs #Actor #PlaybackSinger #Mukesh #MukeshChandaMathur #GeetonBhariShaam #LiveConcert #BlackAndWhite #RareVideos @NeilNMukesh pic.twitter.com/neoDqM7DHU
— Irfan (@irfaniyat) July 21, 2023
मुकेश का संगीत
मुकेश के कुछ सबसे बड़े हिट्स संगीतकार सलील चौधरी के साथ आए, जिनमें ‘दिल तड़प तड़प के’, ‘कहीं दूर जब दिन ढल जाए’, और ‘ये दिन क्या आए’ शामिल हैं. सलील चौधरी का मानना था कि मुकेश ने उनके संगीत को जादुई बना दिया था.
मुकेश जी म्यूजिक इंडस्ट्री के लेजेंड है, जिन्हें आज उनकी पुण्यतिथि पर प्रभात खबर की पूरी टीम दिल से याद करती है और श्रद्धांजली अर्पित करती है, वो अपने म्यूजिक और आवाज की वजह से आज भी हम सब के बीच अमर है.
Also read:Remembering Mohammed Rafi: 30 साल के करियर में गाए 25 हजार से भी ज़्यादा गाने
मुकेश जी को ट्रेजेडी किंग क्यों कहां जाता था?
मुकेश की आवाज में ऐसा दर्द और गहराई थी जिसे कोई और गायक शायद ही छू पाया हो. उनकी आवाज में जो सच्चाई और मासूमियत थी, उसने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री का ‘ट्रेजेडी किंग’ बना दिया. उनके गाए गीत आज भी लोगों के दिलों में वही एहसास जगाते हैं, जैसा उन्होंने अपने समय में किया था.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में