Retro: रजनीकांत ने सूर्या की फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- आखिरी 40 मिनट शानदार…

Retro: सूर्या और पूजा हेगड़े स्टारर रेट्रो 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने रेड 2, द भूतनी और हिट 3 को कड़ी टक्कर दी. इसने भारत में 47.66 करोड़ की कमाई की. अब साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने मूवी की सफलता पर चुप्पी तोड़ी है. उन्हें एक्शन से लेकर इमोशनल ट्रैक काफी पसंद आया.

By Ashish Lata | May 7, 2025 4:14 PM
an image

Retro: तमिल सिनेमा में सूर्या और पूजा हेगड़े की जोड़ी इन-दिनों धूम मचा रही है. दरअसल उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म रेट्रो 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छे रिव्यू मिले. मूवी ने अब तक भारत में 47.66 करोड़ की कमाई की. अब साउथ सुपरस्टार रजनीकांत मूवी के दीवाने हो गए हैं.

रजनीकांत ने सूर्या स्टारर रेट्रो की सफलता पर तोड़ी चुप्पी

निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज ने अपने एक्स हैंडल पर रजनीकांत की ओर से फिल्म की समीक्षा का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें मूवी में सूर्या की एक्टिंग काफी पसंद आई और उन्होंने इसे शानदार कहा. उनकी पोस्ट में लिखा था, “थलाइवर ने #रेट्रो देखी और उन्हें यह बहुत पसंद आई….थलाइवर के शब्द बिल्कुल सटीक हैं… पूरी टीम ने क्या प्रयास किया वह काबिलेतारीफ है….सूर्या का अभिनय शानदार….फिल्म के आखिरी 40 मिनट शानदार…हंसी का स्पर्श शानदार है….भगवान भला करे.”

रेट्रो के बारे में

कार्तिक सुब्बाराज और रजनीकांत ने इससे पहले साल 2019 की फिल्म पेट्टा में साथ काम किया था. हाल ही में, फिल्म निर्माता ने सुपरस्टार को रेट्रो फिल्म दिखाने की अपनी इच्छा साझा की थी. रेट्रो हिंसा, प्रेम, आत्म-खोज और खतरे के जाल की बैकग्राउंड पर बनी है, जिसमें सूर्या ने पारीवेल पारी कन्नन नामक एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई है, जो अपनी पत्नी रुक्मिणी रुक्कू (पूजा हेगड़े द्वारा अभिनीत) की मदद से हिंसा की दुनिया से आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसका अतीत पीछा नहीं छोड़ रहा है. फिल्म में कार्तिकेयन संथानम, ज्योतिका और सूर्या ने वापसी की है.

यह भी पढ़ें- Indian Idol विनर पवनदीप राजन ICU में हैं भर्ती, दुखी पिता ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ड्राइवर को अचानक झपकी…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version