Rhea Chakraborty Birthday: रिया चक्रवर्ती का विवादों से है गहरा नाता… इस वजह से जाना पड़ा था जेल

रिया चक्रवर्ती तब सुर्खियों में आई, जब सुशांत सिंह राजपूत की अचानक मौत हो गई. फैंस ने एक्टर की मौत का जिम्मेदार रिया को ही ठहराया था. इसके अलावा भी एक्ट्रेस कई विवादों का हिस्सा रह चुकी हैं. आइये जानते हैं.

By Ashish Lata | July 1, 2023 6:56 AM
an image

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. इन-दिनों एक्ट्रेस रोडीज 19 में धमाल मचा रही हैं. उनके बेबाक अंदाज को लोग काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं. ऐसे में क्या आपको पता है कि रिया कई बार विवादों का भी हिस्सा रह चुकी हैं. अगर नहीं तो चलिये जानते हैं.

रिया चक्रवर्ती का जन्म बैंगलोर में हुआ था. वो बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता भारतीय सेना अधिकारी थे. रिया ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है. हालांकि अभिनेत्री ने एमटीवी इंडिया पर वीजे के रूप में अपना करियर शुरू किया. इसके बाद वो तेलुगु फिल्म तुनीगा तुनीगा में नजर आई. बाद में मेरे डैड की मारुति, जलेबी और चेहरा जैसी फिल्मों में अदाकारी की.

विवाद की बात करें तो एक्ट्रेस का नाम सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सुर्खियों में आया. एक्टर की फैमिली ने रिया पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था. साथ ही मामले में एफआईआर भी दर्ज करवाई.

सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया पर 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप भी लगाया था. जिसके बाद प्रवर्तन निदेशक द्वारा रिया और उनके परिवार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया था. सुशांत के पिता केके सिंह ने कहा, “2019 में, सुशांत के खाते में 17 करोड़ रुपये थे, लेकिन महीनों के भीतर 15 करोड़ रुपये किसी अन्य अकाउंट में ट्रांसफर किए गए.

ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती को 2020 में गिरफ्तार किया गया था. अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में रखने के बाद, उन्हें बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत दे दी थी.

रिया का नाम फिल्म निर्माता महेश भट्ट के साथ भी जुड़ा था. एक्ट्रेस ने निर्माता के जन्मदिन पर कुछ तसवीरें शेयर की. जिसके बाद फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और कहने लगे कि अब एक्ट्रेस इन्हें डेट कर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version