ऋचा चड्ढा ने अली फजल को दिया क्यूट सा सरप्राइज, बॉडी के इस हिस्से पर बनवाया पति के नाम का टैटू
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने हाल ही में अली फजल के साथ शादी रचाई है. दोनों कपल की ये शादी काफी लैविश थी. अब ऋचा ने अपने पति को सरप्राइज देते हुए उनके नाम का टैटू बनवाया है.
By Ashish Lata | October 21, 2022 2:07 PM
Richa Chadha Tattoo: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फजल ने हाल ही में एक दूसरे संग शादी रचाई. दोनों की शादी काफी धमाकेदार रही थी. उन्होंने मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी दी थी, जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे. अब शादी के बाद एक्ट्रेस ने अपने पति को एक क्यूट सा सरप्राइज दिया है. ऋचा ने अपने प्यारे हसबैंड अली फजल के नाम का टैटू अपनी कलाई पर बनवा लिया. इसकी झलक एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
ऋचा ने करवाया टैटू
ऋचा ने हाल ही में अपने मेहंदी की कुछ तसवीरें शेयर की. इन फोटोज में एक्ट्रेस के हाथों में पति के नाम का टैटू दिखाई दे रहा है. उनका नया टैटू उर्दू में लिखा दिखाई दे रहा है. अभिनेत्री ने अली का नाम उनकी कलाई पर शादी के समय ही बनवाया था. बता दें कि ऋचा ने अपने दूसरी कलाई पर अपने माता-पिता का नाम लिखवाया हुआ है. कपल ने 2020 में कानूनी रूप से शादी कर ली, लेकिन कोरोना के कारण वह ग्रैंड शादी नहीं कर पाए थे. अली ने सात साल की डेटिंग के बाद 2019 में ऋचा चड्ढा को प्रपोज किया था, और उन्होंने 2020 में अपनी शादी का रेजिस्ट्रेशन कराया था. दोनों ने इस महीने की शुरुआत में, एक दूसरे के साथ निगाह किया.
जीक्यू से बातचीत में अली फजल ने शादियों के बारे में अपने विचार साझा किए. शादी के बारे में सबसे बड़े मिथक के बारे में पूछे जाने पर, जिसे वह खारिज करने की उम्मीद करते है, अली ने कहा, “मैंने अपने जीवन में बहुत कम शादियां देखी हैं, इसलिए मैं इसका खंडन करना चाहूंगा.” अभिनेता ने कहा, “हमलोगों में कई कमी है, क्योंकि कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं हो सकता, लेकिन आप कोशिश कर सकते हैं और उस प्रवाह में आनंद ले सकते हैं.