ऋषभ शेट्टी ने Kantara के नॉन वेज खाना छोड़ा, हिंदी रीमेक को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये इंटरव्यू में ऋषभ शेट्टी ने कहा, "अभिनय का हिस्सा वाकई बेहद कठिन था. व्यक्त करने की वजह से नहीं बल्कि एक्शन सीन के कारण. विशेष रूप से 50-60 किलो वजन जो मुझे दैव कोला सीक्वेंस के दौरान ले जाना था.

By Budhmani Minj | October 31, 2022 5:12 PM
an image

ऋषभ शेट्टी की फिल्म कंतारा बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. रिलीज के बाद से ही फिल्म टिकट खिड़की पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म में ऋषभ शेट्टी एक्ट्रेस सप्तमी गौड़ा के आपोजिट नजर आ रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में ऋषभ ने फिल्म की शूटिंग के सबसे कठिन हिस्से का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कांतारा की शूटिंग से 20-30 दिन पहले नॉन-वेज खाना छोड़ दिया था. अभिनेता ने यह भी कहा कि कांतारा का हिंदी रीमेक नहीं बनाया जाना चाहिए.

अभिनय का हिस्सा वाकई बेहद कठिन था

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये इंटरव्यू में ऋषभ शेट्टी ने कहा, “अभिनय का हिस्सा वाकई बेहद कठिन था. व्यक्त करने की वजह से नहीं बल्कि एक्शन सीन के कारण. विशेष रूप से 50-60 किलो वजन जो मुझे दैव कोला सीक्वेंस के दौरान ले जाना था. उस सीक्वेंस की शूटिंग के 20-30 दिन पहले नॉन-वेज खाना छोड़ दिया था. दैव कोला अलंकार पहनने के बाद, मैं नारियल पानी के अलावा कुछ भी नहीं पीता था. वे मुझे सीक्वेंस करने से पहले और बाद में प्रसाद देते थे.”


रीमेक में कोई दिलचस्पी नहीं

जब उनसे एक बॉलीवुड एक्टर के बारे में पूछा गया जो कांतारा की हिंदी रीमेक में उनकी भूमिका निभा सकता है? ऋषभ ने कहा, “ऐसे किरदार निभाने के लिए आपको जड़ों और संस्कृति पर विश्वास करना होगा. हिंदी फिल्म उद्योग में कई बड़े अभिनेता हैं जिनकी मैं प्रशंसा करता हूं. लेकिन मुझे रीमेक में कोई दिलचस्पी नहीं है.” बता दें कि कांतारा का हिंदी डब संस्करण 14 अक्टूबर 2022 को जारी किया गया था.

Also Read: अल्लू अर्जुन ने शुरू की ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग, फिल्म के सेट से वायरल हुई एक्टर की तस्वीर
कर्नाटक की परंपरा और संस्कृति दिखाना था

ऋषभ शेट्टी जिन्होंने इस थ्रिलर फिल्म की कहानी लिखी है और इसे निर्देशित भी किया है. उन्होंने इसके बारे में कहा कि, उनकी प्राथमिकता “तटीय कर्नाटक में हमारी मिट्टी, परंपरा और संस्कृति” के बारे में एक फिल्म बनाना था जो राज्य के बाहर के क्षेत्र है वो इसे लेकर अवगत नहीं हैं. फिल्म में ऋषभ शेट्टी के अलावा सप्तमी गौड़ा, किशोर और अच्युत कुमार भी मुख्य भूमिका में है् कांटारा का निर्माण केजीएफ फिल्मों के प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स द्वारा किया गया है. फिल्म में संगीत बी अजनीश लोकनाथ ने दिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version