RJ Mahvash: माता-पिता से लड़कर की थी सगाई, मंगेतर ने दिया तीन बार धोखा, आते थे सीरियस पैनिक अटैक

RJ Mahvash: आरजे महवश कुछ समय से इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ रिश्ते को लेकर चर्चाओं में है. उनके इंस्टाग्राम के नए पोस्ट इन बातों को लाइमलाइट में बनाए हुए है. इसी बीच एक इंटरव्यू में आरजे महवश ने अपने अतीत से जुड़ी कुछ बातें शेयर की है.

By Shreya Sharma | April 6, 2025 2:50 PM
an image

RJ Mahvash: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के समय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश को साथ में देखा गया था. इसके बाद उनके रिलेशनशिप को लेकर अटकलें तेज हो रही है क्योंकि युजवेंद्र चहल ने अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक ले लिया है. तलाक के बाद उनदोनों को एक साथ देखा गया, जो अभी तक लाइमलाइट में बनी हुई है. इन सभी अटकलों के बीच आरजे महवश ने इन सभी बातों को इनकार कर दिया है और अपनी पुरानी रिलेशनशिप की बातें साझा की है.

19 साल की उम्र में हो गई थी सगाई
आरजे महवश ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि वह सिंगल है, और वह किसी से भी कैजुअली रिश्ता नहीं बनाती है. जब उन्हें शादी करनी होगी, तब ही किसी के साथ रिश्ता बनाएंगी. वह शादी करने से इसीलिए डरती है क्योंकि जब वो 19 साल की थी तब उनकी सगाई हुई थी. छोटे शहर में रहने के कारण उस वक्त वह एक अच्छे लड़के को ढूंढ कर शादी करना चाहती थी और उनकी सगाई भी हुई, लेकिन उन्हें ये रिश्ता तोडना पड़ा. उनके मंगेतर ने उन्हें तीन बार धोखा दिया था. वह दो बार चुप थी क्योंकि उन्हें लगा कि लोग उन्हें बुरा बोलेंगे. लेकिन जब उन्हें तीसरी बार धोखा मिला तो मेरी बर्दाश्त करने की सीमा पार हो गई.

डॉक्टर माता-पिता से सवाल करते थे
आरजे महवश ने आगे कहा, ‘दो बार चुप रही ये सोचकर कि बदनामी हो जाएगी. लेकिन कोई किस हद्द तक बर्दाश्त करेगा?’ इसके बाद जिस तरह से उनका इलाज हो रहा था, उससे उन्हें सीरियस पैनिक अटैक आते थे और इंजेक्शन लगते थे. डॉक्टर उनके माता-पिता से पूछते थे कि उनके साथ क्या हुआ है? वह ये सब नहीं बता सकती थी. उस लड़के से शादी करने के लिए उन्होंने अपने माता-पिता से लड़ाई की, लेकिन वही लड़का उन्हें तकलीफ देने लगा था.

ये भी पढ़ें: Jr NTR Upcoming Movies: वॉर 2 के बाद 4 फिल्मों से करेंगे बॉक्स ऑफिस पर राज, धमाकेदार एक्शन की होगी बारिश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version