VIDEO: तलाक के पहले युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने धनश्री को मारा ताना? कहा- जो तुम्हारा टाइप…

VIDEO: युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महविश का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद यूजर्स ये अटकलें लगा रहे हैं कि वह धनश्री पर तंज कस रही हैं.

By Sheetal Choubey | March 20, 2025 12:46 PM
an image

VIDEO: युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक के लिए कोर्ट ने आज की डेट दी है. इस बीच सोशल मीडिया पर क्रिकेटर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महविश की एक वीडियो सामने आई है, जिसे देखने के बाद फैंस ने धनश्री की चुटकी ले ली है. वायरल हो रहे वीडियो में आरजे महविश यूजर्स से बताती हैं किस तरह के व्यक्ति को डेट करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘अगर आपको किसी मोटे या पतले, लंबे, छोटे, अंग्रेजी बोलने वाले, हिंदी बोलने वाले, जिम टाइप, अमीर, गरीब, सफल या असफल व्यक्ति को डेट करने का मन है तो यह आपकी पसंद है. जो तुम्हारा टाइप है उसे ही डेट करो, लेकिन अपने टाइप से अलग इंसान के साथ रिलेशनशिप में आके उसको काउंटर मत फील कराओ. लगातार अपने पार्टनर को दूसरे लड़के, लड़कियों से कंपेयर मत करो. वो तो ये करता है, ऐसा रहता है, अहंकार देखो. हां तो जाओ उसके साथ. उसके साथ कैफे में जाके आस-पास के अच्छे लड़के या हॉट लड़कियों को चेक आउट करना शर्मनाक है. ये बहुत छोटी सी बात लगती है, लेकिन एक गधे का बच्चा आपका आत्मविश्वास लाइफटाइम के लिए खा जाएगा.’

अब इस वीडियो पर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘धनश्री को ताना मार रही हैं.’ दूसरे ने लिखा, ‘धनश्री को डायरेक्ट मैसेज दिया है.’ तो वहीं, कुछ यूजर्स ने कहा, ‘आपको चहल पसंद है, आप चहल को डेट करो.’

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: ट्रेंड या कॉपी-पेस्ट, साउथ इंडियन फिल्मों के रीमेक्स से बॉलीवुड में क्या हो रहे हैं बड़े बदलाव?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version