VIDEO: युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक के लिए कोर्ट ने आज की डेट दी है. इस बीच सोशल मीडिया पर क्रिकेटर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महविश की एक वीडियो सामने आई है, जिसे देखने के बाद फैंस ने धनश्री की चुटकी ले ली है. वायरल हो रहे वीडियो में आरजे महविश यूजर्स से बताती हैं किस तरह के व्यक्ति को डेट करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘अगर आपको किसी मोटे या पतले, लंबे, छोटे, अंग्रेजी बोलने वाले, हिंदी बोलने वाले, जिम टाइप, अमीर, गरीब, सफल या असफल व्यक्ति को डेट करने का मन है तो यह आपकी पसंद है. जो तुम्हारा टाइप है उसे ही डेट करो, लेकिन अपने टाइप से अलग इंसान के साथ रिलेशनशिप में आके उसको काउंटर मत फील कराओ. लगातार अपने पार्टनर को दूसरे लड़के, लड़कियों से कंपेयर मत करो. वो तो ये करता है, ऐसा रहता है, अहंकार देखो. हां तो जाओ उसके साथ. उसके साथ कैफे में जाके आस-पास के अच्छे लड़के या हॉट लड़कियों को चेक आउट करना शर्मनाक है. ये बहुत छोटी सी बात लगती है, लेकिन एक गधे का बच्चा आपका आत्मविश्वास लाइफटाइम के लिए खा जाएगा.’
संबंधित खबर
और खबरें