Roadies 20 Winner: रोडीज 20 का विनर बना एल्विश यादव की टीम का खिलाड़ी, कहा- उसने साबित कर दिया…
Roadies 20 Winner: एमटीवी रोडीज 20 में कुशाल तंवर ने सबको हराकर ट्रॉफी जीत ली. कुशाल, एल्विश यादव की टीम के थे. उसकी जीत से एल्विश बेहद खुश है और उन्होंने इस जीत पर एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है. एल्विश ने लिखा कि गुल्लू, हमने कर दिखाया.
By Divya Keshri | June 2, 2025 7:47 AM
Roadies 20 Winner: एमटीवी रोडीज के 20वें सीजन को अपना विनर मिल गया. इस बार खिताब पर कब्जा जमाया है कुशाल तंवर ने, जिसे शो में प्यार से गुल्लू कहा जाता है. कुशाल, एल्विश यादव की टीम से थे और उन्होंने सबको पीछे छोड़ते हुए खिताब अपने नाम कर ली. कुशाल की एंट्री शो में शानदार तरीके से हुई थी. उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था और फिर उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी. वापसी के बाद गुल्लू ने दर्शकों और गैंग लीडर्स का दिल जीत लिया. उन्हें ट्राफी के साथ-साथ 10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी मिली.
एमटीवी रोडीज के विनर बने कुशाल तंवर
एमटीवी रोडीज के 20वें सीजन में नेहा धूपिया, प्रिंस नरूला, एल्विश यादव, गौतम गुलाटी और रिया चक्रवर्ती गैंग लीड थे. जबकि रणविजय सिंह होस्ट थे. टॉप 5 में कुशाल तंवर के अलावा ऋषभ सचदेवा, रोहित सिंह, आरडी डेढ़ा, हरताज नजर आए, जहां उन्होंने ट्राफी के लिए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी. सबको हराते हुए एल्विश यादव की टीम के कुशाल तंवर ने ट्राफी पर कब्जा कर लिया. कुशाल के जीतने पर एल्विश ने उसके साथ अपने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट कर लिखा कि इस वक्त मैं बहुत ज्यादा इमोशनल हूं. मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मेरे भाई कुशल तनवर (गुल्लू) और मैंने मिलकर रोडीज डबल क्रॉस का सीजन जीत लिया है. ये सफर बहुत ही शानदार रहा और मैं खुश हूं कि ये जर्नी अपने भाई के साथ पूरी की. हमने कर दिखाया गुल्लू.
कुशाल तंवर के जीने पर एल्विश यादव बोले- उसने अच्छा खेला
टाइम्स ऑफ इंडिया टीवी के साथ बातचीत में एल्विश यादव ने एमटीवी रोडीज के 20वें सीजन को जीतने पर कहा कि मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं कि गुल्लू ने शो जीत लिया. वह जीतने के लायक था और वह मेरे गैंग से था. उसे पहले अपने आप को साबित करने के लिए मौके नहीं मिले थे. हालांकि जब उसे मौका मिला तो उसने बहुत अच्छा प्ले किया. ये मेरा डेब्यू शो था और मुझे उम्मीद नहीं थी मैं जीतूंगा. मैंने कई सारी चीज अपने फेलो लीर्डस से सीखी और मेरी उनके साथ अच्छी बॉन्ड है.