रोहित रॉय हुए घायल
रोहित रॉय इन दिनों ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ को लेकर चर्चा में है. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो रोहित एक स्टंट के दौरान घायल हो गए. एक सूत्र का कहना है कि एक्टर बहुत निराश है. कहा जा रहा है कि मेकर्स उन्हें शो में रखने की बहुत कोशिश कर रहे है, लेकिन चोट बहुत गहरी है और वो जल्दी ठीक नहीं हो सकती. ऐसे में कहा जा रहा है कि वो मुंबई वापस लौट सकते है.
पहले एलिमिनेशन में बाहर हुई अंजलि आनंद
खतरों के खिलाड़ी 13 के पहले एलिमिनेशन को लेकर खबरें सोशल मीडिया पर चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि शो में डबल एलिमिनेशन होने वाला है. अब ताजा अपडेट की मानें तो पहले एलिमिनेशन में रूही चतुर्वेदी का सफर खत्म होने वाला है. अंजलि आनंद नहीं, रूही को शो को छोड़कर जाना होगा. हालांकि इसपर ऑफिशियल कुछ कहा नहीं गया है.
Also Read: Khatron Ke Khiladi 13: पहले एलिमिनेशन में बाहर होगी टीवी की ये लोकप्रिय हसीना,नाम जान लगेगा झटका,लेटेस्ट अपडेट
जानें कब से शुरू होगा शो
सियासत डॉट कॉम की रिपोर्ट की मानें तो खतरों के खिलाड़ी 13 को आप जुलाई के मिड से देख सकते है. ये कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा. हर शनिवार-रविवार को रात 9:30 बजे ये देगा. हालांकि मेकर्स ने इसपर कुछ नहीं कहा है. फैंस को अनाउंसमेंट का इंतजार है.