Top Romantic South Indian Movies: साउथ की कई ऐसी फिल्में हैं, जिनकी स्टोरी हिंदी फिल्मों से भी दमदार है. यह फिल्में रोमांस और ड्रामा से भरपूर है, जिसे आप अपने पार्टनर के साथ बैठकर एंजॉय कर सकते हैं. इन फिल्मों में मृणाल ठाकुर की सीता रामम से लेकर सई पल्लवी की प्रेमम शामिल हैं.
सीता रामम
सीता रामम साल 2022 की एक तेलुगु रोमांटिक फिल्म है, जिसका निर्देशन हनु राघवपुडी ने किया है. फिल्म के लीड एक्टर मृणाल ठाकुर और दुलकर सलमान हैं. यह फिल्म अमेजन प्राइम और डिजनी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है.
श्याम सिंघा रॉय
श्याम सिंघा रॉय साल 2021 की थ्रिलर रोमांटिक फिल्म है, जिसका निर्देशन राहुल सांकृत्यायन ने किया है. फिल्म में कृति शेट्टी, सई पल्लवी और नानी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
Also Read बारिश की वजह से नहीं जा पा रहे हैं बाहर, तो वीकेंड को इन धांसू वेब सीरीज के साथ बनाये एंटरटेनिंग
डियर कॉमरेड
डियर कॉमरेड साल 2019 की तेलुगु रोमांटिक फिल्म है, जिसमें विजय देवेरकोंडा और रश्मिका मंडाना लीड रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन भरत कम्मा ने किया है. फिल्म में बॉबी और लिली की लव स्टोरी को दिखाया गया है. यह फिल्म अमेजन प्राइम, एमएक्स प्लेयर, डिजनी प्लस हॉटस्टार और सोनी लिव पर उपलब्ध है.
96
96 साल 2018 की एक तमिल भाषी रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म का डायरेक्शन सी. प्रेम कुमार ने किया है. फिल्म में विजय सेथुपथी और तृषा कृषनन लीड रोल में हैं. यह फिल्म अमेजन प्राइम और सोनी लिव पर उपलब्ध है.
प्रेमम
प्रेमम साल साल 2015 की रोमांस कॉमेडी फिल्म है, जो डिजनी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है. फिल्म के मुख्य किरदार निविन पॉली और सई पल्लवी है.
Also Read जुलाई में धमाल मचाने वाली हैं यें बड़ी फिल्में, आप भी कर लीजिए डेट नोट
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में