Bhool Bhulaiya-2: कार्तिक आर्यन की बाहों में नजर आयी कियारा आडवाणी, देखें वीडियो

Bhool Bhulaiya-2-फिल्म 'लव आज कल' के बाद कार्तिक आर्यन ने 'भूल-भुलैया-2' की शूटिंग शुरू कर दी हैं. कार्तिक इस फिल्म में कियारा आडवाणी के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. फिल्म के सेट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कार्तिक कियारा को अपनी बाहों में उठाएं हुए है.

By Divya Keshri | February 28, 2020 2:00 PM
feature

मुंबई: Bhool Bhulaiya-2-फिल्म ‘लव आज कल’ के बाद कार्तिक आर्यन ने ‘भूल-भुलैया-2’ की शूटिंग शुरू कर दी हैं. कार्तिक इस फिल्म में कियारा आडवाणी के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. फिल्म के सेट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कार्तिक कियारा को अपनी बाहों में उठाएं हुए है. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस कार्तिक और कियारा की जोड़ी को खूब लाइक एंड शेयर कर रहे है.

‘भूल भुलैया- 2’ का निर्देशन अनीस बाजमी कर रहे हैं. फिल्म में एक्ट्रेस तब्बू भी अहम किरदार निभाएंगी. इस साल 31 जुलाई को ‘भूल भुलैया- 2’ रिलीज होगी.

वीडियो कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के रोमांटिक डांस नंबर का है. इस वीडियो में कियारा कार्तिक की बाहों में दिखेंगी. कार्तिक कियारा को उठाकर घुमाते हैं और फिर दोनों एक-दूसरे की आंखों में खो जाते हैं. इस वीडियो में कार्तिक ने शेरवानी पहनी है और कियारा ने लहंगा चोली पहना हुआ है. वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री अच्छी लग रही है.

कार्तिक ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ‘लव आज कल’ से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया था. इसमें भारतीय क्रिकेटर टीम की खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स ‘लव आज कल’ के गाने ‘टि्वस्ट’ पर डांस कर रही हैं. जेमिमा के साथ सिक्योरिटी गार्ड भी डांस कर रही है. जिसके बाद कार्तिक ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरी फेवरेट क्रिकेटर ने ‘टि्वस्ट’ पर जबरदस्त परफॉर्म किया. कप जीतकर घर आना जेमी. और पॉपुलर डिमांड के अनुसार सिक्योरिटी जी को बॉलीवुड ले आओ.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version