Rubina Dilaik का नया गाना ‘शाहरुख खान’ रिलीज, DDLJ की काजोल के रुप में नजर आई बिग बॉस विनर

रूबीना दिलैक का गाना शाहरुख खान आज रिलीज हो चुका है. गाने में एक कपल की कहानी और उनके क्यूट से झगड़ों को दिखाया गया है. रुबीना गाने में DDLJ की काजोल की भूमिका निभाते नजर आ रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2021 3:57 PM
an image

https://www.youtube.com/watch?v=TsWQ2ZQAvHw

रूबीना दिलैक (Rubina Dilaik) का मोस्ट अवेटेड गाना शाहरुख खान आज रिलीज हो गया है. गाने की शुरूआत हीरो की जैकेट पर लिखा, प्यार दोस्ती है’ से होती है. वीडियो में रुबीना इंदर की पत्नी को रोल निभाती दिख रही हैं. इस गाने में शाहरुख खान के हिट फिल्मों का रिमेक किया गया है. जिसमें जैसे देवदास, कुछ कुछ होता है, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, और मैं हूं ना शामिल है. गाने को अंशुल गर्ग ने प्रोड्यूस किया है. इंदर चहल ने इसे गाया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version