सौतेली बेटी संग लड़ाई को लेकर रूपाली गांगुली का छलका दर्द, कहा- उनके सामने कुछ साबित…
अनुपमा फेम रूपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर एक अजीब पोस्ट शेयर किया है. उनका ये पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. पोस्ट में क्या लिखा हुआ है, आपको बताते हैं.
By Divya Keshri | November 30, 2024 8:38 AM
अनुपमा एक्ट्रेस रूपाली गांगुली इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. कुछ समय पहले ही रूपाली को लेकर उनकी बेटी ईशा वर्मा ने कई खुलासे किए थे. साथी ईशा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लेकर रूपाली को लेकर कई तरह की बातें लिखी थी. ईशा ने दावा किया था कि एक्ट्रेस की वजह से उनका परिवार टूट गया. इसके बाद रूपाली ने ईशा को 50 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेजा था. अब इन सबके बीच एक्ट्रेस ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है.
रूपाली गांगुली का क्रिप्टिक पोस्ट
रूपाली गांगुली ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट को री-शेयर किया है. इस पोस्ट में लिखा हुआ है, “उन लोगों के साथ ओके रहना सीखें, जो आपकी साइड की स्टोरी नहीं जानते. आपको उनके सामने कुछ प्रूफ करने की जरूरत नहीं है.” पोस्ट के एक लड़की की तसवीर बनी हुई है जो बीन बैग पर आराम से बैठी हुई है और उसके हाथ में ड्रिंक है. साथ ही इसके साथ एक्ट्रेस ने ब्लैकपिंक की लिसा का मनी सॉन्ग एड किया है. हालांकि एक्ट्रेस के इस पोस्ट को यूजर्स ईशा वर्मा से जोड़ रहे हैं.
अनुपमा में क्या दिखाया जा रहा
सीरियल अनुपमा के ट्रैक की बात करें तो शो में दिखाया जा रहा है कि प्रेम को उदास देखकर माही उससे बात करने जाती है. वह उससे पूछती है कि क्या वह राही की वजह से परेशान है. माही, राही के बारे में बुरा बोलने लगती है. प्रेम, माही को राही के बारे में बुरा बोलने से रोकता है और कहता है राही पर गुस्सा करने की वजह से उसे खुद पर गुस्सा आ रहा है. प्रेम वहां से चला जाता है और माही अपसेट हो जाती है. दूसरी तरफ राही अपने पुराने दोस्त सतू से मिलती है. सतू बताता है कि वह एक वेडिंग प्लानर बिजनेस चला रहा है और उसे खाना बनाने वाला अच्छा केटरर नहीं मिल रहा. राही कहती है वह केटरिंग संभाल सकती है.