Rupali Ganguly Net Worth: कितने करोड़ की मालकिन हैं रूपाली गांगुली, ‘अनुपमा’ के एक एपिसोड के लिए वसूलती हैं इतनी बड़ी रकम
Rupali Ganguly Net Worth: रूपाली गांगुली ने सीरियल अनुपमा में अपनी शानदार एक्टिंग और इमोशनल परफॉर्मेंस से दर्शकों को इम्प्रेस कर दिया. उनकी दमदार डायलॉग डिलीवरी ने लोगों के दिलों में जगह बना ली. आज आपको उनकी नेट वर्थ के बारे में बताते हैं.
By Divya Keshri | March 15, 2025 10:21 AM
Rupali Ganguly Net Worth: एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने सीरियल अनुपमा से सात साल बाद टीवी पर वापसी की और छा गई. राजन शाही का शो अनुपमा टीआरपी लिस्ट में धमाल मचा रहा है. रूपाली ने अनुपमा के जरिए अपनी जबरदस्त वापसी की है. उनकी यह वापसी न केवल दर्शकों के लिए एक ट्रीट साबित हुई, बल्कि उनके करियर को भी एक नई ऊंचाई पर ले गई. शो साल 2020 में शुरू हुआ था और अभी तक सफलता पूर्वक टीवी पर चल रहा है. चलिए आज आपको उनकी नेट वर्थ के बारे में बताते हैं.
रूपाली गांगुली की नेट वर्थ
बहुत कम लोग जानते होंगे कि रूपाली गांगुली की पहली तनख्वाह सिर्फ 50 रुपये थी. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रूपाली गांगुली की नेट वर्थ 20 करोड़ रुपये है. सीरियल अनुपमा में लीड रोल के लिए एक्ट्रेस प्रति एपिसोड 3 लाख रुपये की फीस लेती है. ये फीस उन्हें भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस बनाता हैं. एक्ट्रेस एक सफल बिजनेसवुमन भी है और उनका एक विज्ञापन एजेंसी भी है. इसके अलावा एक्ट्रेस एक्टिंग के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी तगड़ी कमाई करती है.
रूपाली गांगुली की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड अश्विन वर्मा से शादी की है. कपल का एक बेटा भी है. कुछ समय पहले एक्ट्रेस की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने उसपर कई गंभीर आरोप लगाए थे. ईशा ने रूपाली पर उनके परिवार को तोड़ने और यहाँ तक कि अपनी जान को खतरा होने का आरोप लगाया था. ईशा ने तो यहां तक कह दिया था कि रूपाली की वजह से उसके माता-पिता का तलाक हुआ था. इस मामले के तूल पकड़ने के बाद एक्ट्रे, ने ईशा के खिलाफ 50 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया था.