Saath Nibhaana Saathiya एक्‍ट्रेस तान्‍या शर्मा हैं बेहद बोल्‍ड, तसवीरों में देखें ग्‍लैमरस अंदाज

Saath Nibhaana Saathiya actress Tanya Sharma bold photoshoot viral on social media know about meera personal life bud: सीरियल 'साथ निभाना साथिया' (Saath Nibhaana Saathiya) से चर्चा में आईं एक्‍ट्रेस तान्‍या शर्मा (Tanya Sharma) टीवी की चर्चित एक्‍ट्रेसेस में एक हैं. इस शो में वो मीरा मोदी के किरदार में नजर आई थीं जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2021 2:22 PM
an image

सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ (Saath Nibhaana Saathiya) से चर्चा में आईं एक्‍ट्रेस तान्‍या शर्मा (Tanya Sharma) टीवी की चर्चित एक्‍ट्रेसेस में एक हैं. इस शो में वो मीरा मोदी के किरदार में नजर आई थीं जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया था.

एक्‍ट्रेस वो अपना सा सीरियल में बिन्‍नी जिंदल के रोल में दिखी थीं. इसके अलावा वो उड़ान सपनों की में राजवंशी के किरदार में नजर आई थीं.

तान्‍या शर्मा रीयल लाईफ में काफी बोल्‍ड हैं और अक्‍सर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं.

तान्‍या शर्मा ससुराल सिमर का 2 में रोली के किरदार में नजर आएंगी. शो का प्रोमो सामने आ चुका है जिसमें दीपिका कक्‍कड़ लीड रोल में हैं.

समंदर किनारे पोज देती तान्‍या शर्मा

ट्रांसपेरेंट ड्रेस में तान्‍या शर्मा की ये अदा कमाल है.

व्‍हाइट शॉट ड्रेस में तान्‍या शर्मा अपने लुक से दीवाना बना रही हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version