Saba Ibrahim Pregnant: मां बनने वाली हैं यूट्यूबर सबा इब्राहिम, कुछ साल पहले हुआ था मिसकैरेज

Saba Ibrahim Pregnant: पॉपुलर यूट्यूबर सबा इब्राहिम जल्द ही मां बनने वाली है. उन्होंने यूट्यूब व्लॉग के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की. फैंस गुड न्यूज से काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.

By Ashish Lata | January 30, 2025 1:59 PM
an image

Saba Ibrahim Pregnant: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर अभिनेता शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम जल्द ही मां बनने वाली हैं. यूट्यूबर ने व्लॉग के जरिए पति खालिद नियाज संग अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की. इस खबर से जितने ज्यादा परिवार वाले खुश हैं, उतने ही फैंस भी एक्साइटेड हैं. कुछ साल पहले भी सबा प्रेग्नेंट हुई थी, लेकिन उस वक्त उनका मिसकैरेज हो गया था. हालांकि अब उनके घर जल्द ही किलकारियां गुंजने वाली है.

मां बनने वाली हैं सबा इब्राहिम

सबा इब्राहिम ने व्लॉग में बताया कि पिछले दो साल से उनका इलाज चल रहा था और अब आखिरकार गुडन्यूज आ गई है. उन्होंने महिलाओं को सलाह दी कि अगर उन्हें कंसीव करने में कठिनाई हो रही है, तो वे आशा न खोएं या अधूरा महसूस न करें. अपनी जर्नी को याद करते हुए, सबा ने याद किया, “मिसैकेज होने के बाद का टाइम काफी मुश्किलों भरा रहा था.” खालिद ने आगे कहा, ‘उस दौरान हमारा काफी इलाज हुआ.’

सबा ने मुश्किल वक्त को लेकर की चर्चा

व्लॉग में सबा ने यह भी बताया कि वह पीसीओएस से पीड़ित हैं. सबा और खालिद दोनों ने कहा कि उनके परिवार ने मुश्किल वक्त में काफी साथ दिया है. वह काफी डरी हुई थी, जब उन्हें प्रेग्नेंसी का पता चला. वीडियो में सबा की फैमिली ने उन्हें बधाईयां दी और माता-पिता बनने के लिए तैयार रहने को कहा. वहीं फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने लिखा, ”वाह सबा आपके लिए काफी खुश हूं… आपको दुनिया की हर खुशी मिले.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”सबा खालिद को शुभकामनाएं.” सबा इब्राहिम और खालिद नियाज ने 6 नवंबर, 2022 को मुंबई में शादी कर ली.

यह भी पढ़ें- Saba Ibrahim का मिसकैरेज के बाद कैसा है हाल? पति सनी बोले- सबा ने बहुत हिम्मत…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version